सर्व- 4   तैयारी में समय- 10 मिनट     बनने में समय  15 मिनट – 

सामग्रीः

  • कच्चा दूध 2 कप,
  • ताजा जमा दही 1 1/2 कप,
  • तुलसी के पत्ते 10-12,
  • शु( घी 1/2 छोटा चम्मच,
  • ताजा नारियल कद्दूकस किया 3 बड़े चम्मच,
  • चिरौंजी 2 बड़ा चम्मच,
  • मखाने कटे हुये 2 कप,
  • किशमिश 1 बड़ा चम्मच,
  • गंगाजल 1/2 कप
  •  बूरा 1/2 कप।

विधिः

  1. कच्चे दूध में दही, चीनी, गंगाजल और एक कप पानी
  2. डालकर हैंड मिक्सर से चर्न करें।
  3. इसमें घी, मेवा, शहद और
  4. तुलसी के पत्ते हाथ से तोड़कर मिलायें।
  5. अच्छी तरह चमचे सेचलाकर छोटे-छोटे गिलासों में डालकर सर्व करें।