सामग्री-

  • चार प्याले पानी
  • तीन चम्मच ग्रीन टी पत्ती
  • आधा प्याला अनानास का रस
  • एक छोटी चम्मच जीरा भुना व पिसा दो चम्मच
  • बूरा 1/2 चम्मच
  • काला नमक स्वादानुसार
  • दो चम्मच नींबू का रस
  • एक चम्मच पुदीना पेस्ट
  • एक चम्मच धनिया पत्ती
  • थोड़ी सी बेसन की बूंदी l

विधि-

  1. पानी को उबाल लें।
  2. उसमें ग्रीन टी पत्ती डालकर 5-7 मिनट ढक कर रख दें।
  3. छलनी से छान कर ठंडा करें।
  4. चाय के पानी के साथ बाकी सारी सामग्री मिलावट मिक्सी में ब्लैंड कर लें। 
  5. फ्रिज में ठंडा करने को रखें।
  6. गिलास में बेसन की बूंदी डालकर उपर से ग्रीन टी जलजीरा डालें।

ये भी पढे-

बच्चों के लिए स्पेशल मिनी डोसा

बच्चों के लिए बनाएं क्रिएटिव बीटल इडली

किचन गैजट्स की देखभाल के लिए ट्राई करें ये 10 टिप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।