सर्व- 4  तैयारी का समय- 20-30 मिनट   बनने में समय- 30-40 मिनट
सामग्री :

  • चिकन (बिना हड्डी का 
  • ½, दही ½ कप, अदरक-लहसुन का
  • पेस्ट 1 छोटा चम्मच, देगी मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा चम्मच, चाट मसाला
  • स्वादानुसार, गर्म मसाला चुटकी भर,
  • नीबू का रस 3 छोटे चम्मच, नमक
  • स्वादानुसार।

अन्य सामग्री :

  • आटा 2 कप, अंडा
  • (फेंटा हुआ) 4, धनिया पत्ता और
  • पुदीने की चटनी 2 छोटे चम्मच, नीबू
  • का रस, नमक स्वादानुसार।
  • विधि :

1-एक बाउल में मेरिनेशन की सभी सामग्री मिला लें।

2-फिर इसमें चिकन के टुकड़े 2 घंटे के लिए छोड़ दें।

3-अब एक पैन में ऑयल गरम करें और इसमें मेरिनेट किया हुआ चिकन डालकर पकाएं।

4-अब दूसरे बाउल में अंडा फेंटे और उसमें नमक व काली

मिर्च मिलाएं।

5-अब एक पैन में तेल गर्म करें और उसमें अंडे का मिश्रण डालें।

6-तैयार परांठे को अंडे के मिश्रण के ऊपर रखें और उसे दोनों तरफ सेंकें।

रोल के लिए :-

  1. चपाती की सामग्री से रोटी बनाकर दोनों तरफ सेक लें।
  2. 2-रोटी के बीच में तैयार चिकन डालकर फैलाएं। उसके ऊपर प्याज, सब्जी और मिंट सॉस डालकर टाइट रोल तैयार कर लें, फिर उसे दो भाग में काट लें।
  3. 3-अब चटनी,  प्याज और नीबू के साथ सर्व करें।