सामग्री-
  • आटा 2 टी कप
  • दूध एक चैथाई टी कप
  • मूंगफली 1 टी कप
  • हरा धनिया बारीक कटा 1टी कप
  • हरीमिर्च 1-2
  • अदरक छोटा टुकड़ा
  • आम का आचार 2 टेबल स्पून
  • जीरा एक चैथाई टी स्पून
  • राई एक चैथाई टी स्पून
  • नमक स्वादानुसार
  • घी या तेल-सेंकने के लिए 
 
विधि-
  1. आटे में चुटकीभर नमक और दूध मिलाकर आटा गूथं लें और ढककर रख दें। 
  2. मूंगफली, हरीमिर्च अदरक, जीरा, राई को मिलाकर सूखा भून लें।
  3. फिर इसमें हराधनिया और नमक मिलाकर बारीक पीस लें ।
  4. पेस्ट गाढ़ा होना चाहिए।
  5. आम के अचार में से फांक अलग रख दें।
  6. गूंथे आटे की पतली-पतली तीन रोटियां बेल लें।
  7. पहली रोटी पर मूंगफली का पेस्ट फैलाएं।
  8. फिर इसके उपर दूसरी रोटी रखकर हल्के हाथ से दबाएं।
  9. फिर इस पर थोड़ा अचार का मसाला फैलाएं, अब इसके उपर तीसरी रोटी रखकर दबा दें।
  10. किनारों को अच्छे से दबा दें।
  11. अब गरम तवे पर इन परांठों को सेंक लें। 
 ये भी पढ़े-
 

आप हमें फेसबुकट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।