सर्व- 4 तैयारी में समय- 10 मिनट ,बनने में समय 15 मिनट
सामग्रीः
- ताजा अनानास के चौकोर कटे टुकड़े 1 कप,
- छिला व गोल टुकड़ों में कटा केला 1,
- कीवी कटा-1
- क्यूब में कटे सेब के टुकड़े 1 कप,
- पपीता छिला व क्यूब में कटा 2 कप
- चीनी की चाशनी 3 बड़े चम्मच,
- नींबू का रस 1 छोटा चम्मच,
- ताजा कद्दूकस किया नारियल 2 बड़े चम्मच,
- नमक व काली मिर्च चूर्ण स्वादानुसार।
- सजावट के लिए थोड़े से अनार के दाने।
विधिः
1-सबसे पहले सभी कटे फलों को मिलाकर उन पर चाशनी में नींबू का रस मिलाकर डालें व हल्के हाथ से मिलायें।
2-कटे फलों को आधा घंटा फ्रिज में ठंडा करें। एक शैलो डिश में फल फैलायें, उन पर कद्दूकस किया नारियल फैलायें।
3-नमक व काली मिर्च चूर्ण स्वादानुसार डालें और अनार के दानों से सजाकर सर्व करें।
और भी हेल्दी रेसिपीज़ पढ़ें
सेवई और अंडे से बनाएं टेस्टी टैडी
ट्राई करें ये टेस्टी और हैल्दी सुपरफूड रेसिपीज़
फेस्टिवल्स पर ट्राई करें ये हेल्दी ब्रंच रेसिपीज़
