ओटस भरवां समोसे
सर्व- 4,तैयारी में समय- 10 मिनट, बनने में समय-20 मिनट
सामग्री:
- 2 कप ओटस आटा
- ½ कप मैदा
- ½ चम्मच अजवायन
- 3-4 चम्मच शेजवान चटनी
- 3 चम्मच चिली फ्लेक्स
- 3-4 हरी मिर्च बारीक कटी
- 3-4 चम्मच हरा धनिया बारीक कटा
- अदरक बारीक कटा 5-6
- मसाला मूंगफली दरदरी
- नमक स्वादानुसार
विधि:
स्टेप 1- सबसे पहले एक बड़े बाउल में मैदा, ओटस आटा, नमक, तेल मिला कर कड़ा गूंध लें। 20 मिनट रख दें।
स्टेप2- एक बड़ी रोटी बेल लें, अब ऊपर शेजवान चटनी फैलाएं।हरी मिर्च, हरा धनिया, चिली फ्लेक्स, दरदरी मूंगफली, अदरक सभी फैलाएं।
स्टेप 3-रोटी को टाइट रोल कर 10 मिनट फ्रिज में रखें।1½ इंच के टुकड़े काट मध्यम आंच पर तल लें। हरी चटनी और मीठी चटनी के साथ सर्व करें।
मूंग दाल कटलेट्स

सर्व-4-5,तैयारी में समय-15 मिनट,बनने में समय-30 मिनट
सामग्री:
- धुली हुई मूंग दाल ½ कप
- पानी 1½ कप
- नमक स्वादानुसार
- हल्दी पाउडर ½ छोटा चम्मच
- ब्रेड स्लाइस 3-4
- अदरक लहसुन पेस्ट ½ छोटा चम्मच
- बारीक कटी पोदीना की पत्ती
- 1 छोटा चम्मच
- हरी मिर्च ½ छोटा चम्मच
- चाट मसाला चुटकी भर
विधि:
स्टेप1- सबसे पहले कड़ाही में धुली हुई मूंग दाल डालें और हल्दी व नमक डालकर उबालें। जब दाल गल जाए तब आंच से उतारकर ठंडी होने दें।
स्टेप2-इसमें ब्रेड के चूर करके मिक्स करें। अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, पोदीना की पत्ती, हरी मिर्च व चाट मसाला डालकर मिक्स करें। मिश्रण नरम आटे की तरह मिला होना चाहिए।
स्टेप3-अब इसके छोटे-छोटे बॉल्स लेकर कटलेट्स की शेप दें।कड़ाही में डीप फ्राई करें या फिर तवे पर कम तेल में बनाएं। धनिया पत्ती और अनारदाना आदि से सजाकर गरमा गरम सर्व करें।
ये भी पढ़ें
