सर्व- 4 तैयारी में समय- 10 मिनट, बनने में समय 15 मिनट
सामग्री :
- मिल्कमेड ½ डिब्बा,
- मैदा 140 ग्राम,
- चॉकलेट पाउडर 1 चम्मच,
- कोको पाउडर,
- बेकिंग पाउडर,
- मीठा सोडा,
- वनीला एसेंस सभी 1-1 चम्मच,
- मक्खन 40 ग्राम,
विधि :
1-सबसे पहले मैदा, बेकिंग पाउडर, कोको चॉकलेट पाउडर और सोडा एक साथ छान लें।
2- अब मैदे में मिल्कमेड, वनीला एसेंस और पानी डालकर अच्छी तरह मिला लें फिर इसमें मक्खन डालकर तरह बीट करें।
3- अब केक के सांचे में डालें, गर्म किये ओवन में 200 डिग्री पर 20 मिनट तक बेक करें। जब केक का रंग भूरा हो जाए तो निकाल लें। अब इसे ठंडा होने पर ऊपर से आइसिंग कर दें।
केक की और भी रेसिपीज़ के लिए पढ़ें
