सामग्री:
  • मैंगो 3 छोटे कप
  • चिल्ड सोडा 3/4 बोतल
सजाने के लिए: बर्फ व पुदीना पत्ती
विधि:
  1. मैंगो जूस व सोडा मिक्स करें।
  2. सर्विंग गिलास में रूह अप़्फशा डालें।
  3. फिर थोड़ी कुटी बर्फ मिला दें।
  4. अब गिलास के रिम पर पुदीने की पत्ती लगा दें और चिल्ड सर्व करें।
 
मैंगो रोज

 

सामग्री:
  • आम का जूस 1 कप
  • सोडा 1/4 कप
  • बर्फ पिसी हुई 1 बड़ा चम्मच
  • लेमोनेड 1 टेबल स्पून
  • नींबू का रस 1 बड़ा चम्मच
सजाने के लिए: नींबू की फांकें
विधि
 
  • एक लंबा गिलास लें और उसमें लेमोनेड डाल लें।
  • गिलास को तिरछा पकड़कर किनारे के सहारे उसमें आम का जूस भर दें व धीरे से गिलास सीध करें।
  • अब उसमें नींबू का रस डालें
  • फिर सोडा डालें।
  • नींबू की फांकें व पुदीने के पत्ते से सजाकर सर्व करें।

 ठंडाई

 

  • सामग्री:
  • दूध 6 बड़े कप
  • बादाम 1/2 कप
  • मगज 1/3 कप
  • खसखस 8 बड़े चम्मच
  • छोटी इलायची 6-8
  •  कुछ सूखी गुलाब पत्ती
  • मिश्री पाउडर 1/4 कप

सजाने के लिए: केसर व गुलाब की पंखुड़ी
विधि:

  1. बादाम 3-4 घंटे तक पानी में भिगो दें।
  2. मगज, खसखस, इलायची व गुलाब की पंखुड़ियां 3-4 घंटे के लिए भिगो दें व छानें। बादाम छीलकर बाकी सामग्री में मिलाएं।
  3. सारी भीगी सामग्री को पानी व दूध मिलाकर पीस लें।
  4. पिसी सामग्री ठंडे दूध में मिलाएं।
  5. इसमें डालकर मिलाएं। फिर ठंडाई में बर्फ डाल दें ।
  6. केसर व गुलाब की पंखुड़ी डालकर परोसें।

ये भी पढ़ें-

इन रेसिपीज़ से चिल हो जाएं।

रेफ्रिजरेटर खरीदने से पहले रखें इन बातों का खास ख्याल 

हो जाएं गर्मी में चिल… ट्राई करें ये ट्रिपल कूल मॉकटेल