सामग्री-
  • साबूत मूंग 2 कप
  • 2 सेब कटे
  • कटा टमाटर 50 कप
  • 1 कप अनार दाना
  • कटा प्याज 150 कप
  • 2 उबले कटे आलू
  • कटी हरी मिर्च 4
  • 2 आम कटे
  • धनिया  2 चम्मच
  • आप चाहे तो भुजिया 1 कप
  • चाट मसाला 5 चम्मच
  • नमक स्वाद नुसार
  • नींबू रस 3 चम्मच
विधि-
  1. रात को मूंग भिगो दें दूसरे दिन उसे कपडें में लपेट कर ढकरकर रख दें।
  2. स्प्राउटस तैयार हो जाये।
  3. तब उसे एक बोल में डालकर अब उस में आम और केला छोड़कर सब फल डाल दें नमक, मसाला, धनिया, हरी मिर्च प्याज, टमाटर, नींबू रस डालकर अच्छे से मिला दें।
  4. अगर आप ने भुजिया डालनी हो तो सर्व करते समय आम केला, भुजिया, डाल दें।
  5. थोड़ा सा हरा धनिया उपर से और डालें। 

ये भी पढ़ें-

  1. चटोरी गृहलक्ष्मी हिना से सीखें अंकुरित मूंगदाल बर्फी की रेसिपी 
  2. चटोरी गृहलक्ष्मी प्रीति से सीखें मैगी ओट्स फ्यूजन भेल की रेसिपी