सामग्री
ब्रेड स्लाइस-6
बटर – 4 टेबल स्पून 
कद्दूकस किया हुआ जैगरी (गुड़)-5 टेबल स्पून 
बारीक कटे हुये काजू, बादाम अखरोट-5 टेबल स्पून 
 
विधि-गुड़ और नट्स को मिला लें । ब्रेड स्लाइसेज पर बटर लगा लें। तीन स्लाइसेज पर नट्स और गुड़ का मिक्सर लगा लें और तीन स्लाइसेज ढक कर दबा दें। तवे पर बटर लगा कर दोनों तरफ दबाकर सेंक लें। चाहें तो सैंडविच टोस्टर में सेंके। अंदर से गुड़ के कारण नरम तथा बटर से यह क्रिस्पी सैंडविच बहुत ही हेल्दी और टेस्टी होगी हर सैंडविच को तिकोना काटकर सर्व करें।