नवरात्रि के पावन पर्व पर बनाएं व्रत के लिए ये खास महाराष्ट्रीयन रेसिपी: Maharashtrian Navratri Recipe
Maharashtrian Navratri Recipes

नवरात्रि व्रत में बनाएं स्पेशल महाराष्ट्रीयन रेसिपी

आज हम आपको ऐसे ही कुछ महाराष्ट्रीयन रेसिपी के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप इस नवरात्रि ट्राई कर सकती हैं और अपने व्रत में नई रेसिपी का आनंद ले सकती हैंI

Maharashtrian Navratri Recipe: ‘महाराष्ट्र’ केवल अपनी सभ्यता, संस्कृति, ऐतिहासिक स्थल, वेशभूषा व परिधान के लिए ही प्रसिद्ध नहीं हैं, बल्कि यहाँ का खान-पान भी बहुत खास है, खासकर त्योहारों पर बनाए जाने वाले स्पेशल व्यंजनI यहाँ त्योहार व व्रत में कई अलग-अलग तरह की चीजें बनाई जाती हैं, जिसका स्वाद लाजवाब होता हैI आज हम आपको ऐसे ही कुछ महाराष्ट्रीयन रेसिपी के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप इस नवरात्रि ट्राई कर सकती हैं और अपने व्रत में नई रेसिपी का आनंद ले सकती हैंI

Also read: ऐसी हो नवरात्रि व्रत की थाली, जानिए विधि

Maharashtrian Navratri Recipe
Kadakani

‘कडाकणी’ महाराष्ट्र में नवरात्रि व दशहरा के त्योहार के दौरान बनाई जाने वाली एक खास पारंपरिक डिश हैI इसे हर घर में कई अलग-अलग तरीकों से बनाया जाता है। इसलिए राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में इस रेसिपी के कई रूप देखने को मिल सकते हैंI इसे तैयार करने के लिए राजगिरा का आटा और गुड़ का इस्तेमाल किया जाता हैI

महाराष्ट्रियन घरों में व्रत की लोकप्रिय रेसिपी है फराली मिसल। इसे आलू, मूंगफली, नारियल आदि सामग्रियों को मिलाकर बनाया जाता है। उबले हुए आलू को भुनी हुई मूंगफली और नारियल की ग्रेवी में डालकर सर्व करते हैं। कई लोग इसमें साबूदाने का इस्तेमाल भी करते हैं। इसका स्वाद बढ़ाने के लिए फराली चिवड़ा भी ऊपर से डालकर खाया जाता है।

Masala Sweet Potato Fries
Masala Sweet Potato Fries

व्रत में शकरकंद का सेवन काफी ज्यादा फायदेमंद होता है, इसे खाने से दिन भर शरीर में एनर्जी बनी रहती है और बार-बार भूख भी नहीं लगती हैI महाराष्ट्र में शकरकंद का इस्तेमाल मसाला स्वीट पोटैटो फ्राइज बनाने के लिए किया जाता हैI इसके लिए शकरकंद को काट कर गर्म तेल या घी में डीप फ्राई किया जाता है और इसके ऊपर सेंधा नमक व जीरा पाउडर डाल कर इसे सर्व किया जाता हैI

Sabudana Thalipeeth
Sabudana Thalipeeth

महाराष्ट्र में व्रत में साबूदाना थालीपीठ हर घर में बनाया जाता हैI यह एक चटपटी रोटी की तरह होता है, जिसे बनाने के लिए साबूदाना का इस्तेमाल किया जाता हैI साबूदाने के साथ इसमें आलू, मूंगफली, धनिया पत्ती, जीरा व हरी मिर्च का भी इस्तेमाल किया जाता हैI

व्रत में साबूदाना वडा और खिचड़ी तो हर जगह खाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में एक अलग ही रेसिपी प्रसिद्ध है, जो है दही साबूदानाI यह बहुत ही आसानी से और झटपट बनने वाली रेसिपी है, जिसका स्वाद काफी अच्छा होता है और यह सभी को पसंद भी आ जाती हैI इसमें भीगे साबूदाने को धोकर दही, चीनी और सेंधा नमक के साथ अच्छी तरह से मिलाया जाता है, फिर इसमें तेल या घी में जीरा और हरी मिर्च का तड़का तैयार कर मिलाया जाता हैI दही और चीनी दोनों का इस्तेमाल होने के कारण इस व्यंजन का स्वाद खट्टा-मीठा होता हैI

Sabudana Vada
Sabudana Vada

महाराष्ट्र में साबूदाना वडा लगभग हर घर में बनाया जाता हैI यहां के साबूदाना वडा की सबसे खास बात यह है कि इसमें मूंगफली को अच्छी तरह से भुनकर उसका एक पाउडर तैयार किया जाता है और इसे वडा में मिलाया जाता है, जिससे वडा का स्वाद लाजवाब लगता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...