शरीर की बदबू को दूर करने के लिए इस तरह से करें फिटकरी का इस्तेमाल

फिटकरी का इस्तेमाल बताया गया है जो लम्बे समय तक शरीर से आने वाली बदबू को दूर करने में मदद करता है। शरीर की बदबू को दूर करने के लिए फिटकरी का सही इस्तेमाल आपको पता होना जरुरी है और इस आगे हम आपको बताएँगे कि कैसे आप फिटकरी की सहायता से शरीर की बदबू को दूर भगा सकते है।

Alum for Body Odor: कई लोग पसीने की बदबू की गंध को दूर करने के लिए परफ्यूम का इस्तेमाल करते है लेकिन आयुर्वेद में भी शरीर की बदबू को दूर करने का एक घरेलु नुस्खा बताया गया है जिसका इस्तेमाल कर आप गर्मी हो या किसी भी मौसम में शरीर से आने वाली बदबू को दूर कर सकते है। इस नुस्खे में फिटकरी का इस्तेमाल बताया गया है जो लम्बे समय तक शरीर से आने वाली बदबू को दूर करने में मदद करता है। शरीर की बदबू को दूर करने के लिए फिटकरी का सही इस्तेमाल आपको पता होना जरुरी है और इस आगे हम आपको बताएँगे कि कैसे आप फिटकरी की सहायता से शरीर की बदबू को दूर भगा सकते है।

Also read: बच्चों को लेटाकर दूध पिलाने से क्या होता है? जानिए इसके नुकसान

Use of alum for body smell

शरीर से आने वाली बदबू न केवल पसीने से आती है बल्कि पसीने से होने वाली बैक्टीरिया से भी होती है। फिटकरी में एंटीसेप्टिक गुण और एंस्ट्रीजेंट गुण होते है, ये गुण शरीर में पैदा होने वाले बैक्टीरिया को पैदा होने से रोकते है जिससे शरीर में आने वाली बदबू कम होने लगती है।     

use of alum in bath water

अगर आप अपने तन की बदबू से परेशान है और केमिकल से भरे परफ्यूम और डियोड्रेंट लगाने से बचना चाहते है तो आप नहाने के पानी में फिटकरी को मिलाकर इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको नहाने से 2 घंटे पहले नहाने के पानी में 2 चम्मच फिटकरी पाउडर को मिला लेना है और नहाने के बाद पूरे शरीर पर अलोविरा जेल लगा लेना है ऐसा करने से आप पूरे दिन फ्रेश रहेंगे और बदबू से भी दूर रहेंगे।

Natural deodrant

फिटकरी का नेचुरल डियोड्रेंट बनाने के लिए आपको एक स्प्रे बोतल में पानी डालकर फिटकरी के पाउडर को मिक्स कर लेना है। जब भी आप नहाकर निकले इस स्प्रे को शरीर के उन हिस्सों में लगाये जहाँ से बदबू आने की संभावना रहती है। और कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दे। इस तरह से आप पूरे दिन फ्रेश और बदबू से फ्री फील करेंगे।

शरीर की बदबू को दूर करने के लिए आप फिटकरी के पेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको फिटकरी के पाउडर को पानी में घोलकर पेस्ट बना लें और फिर अपने अंडरआर्म्स में लगा के कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। इस तरह से आप बदबू से निजात पा सकते है।

alum for body smell

एसेंशियल आयल लगाने से आपकी स्किन को कई तरह के फायदे मिलते है वहीं इसी के साथ फिटकरी को मिला दिया जाए तो शरीर में पैदा होने वाले बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते है। अगर आप अपने शरीर में होने वाली बदबू से परेशान है तो आप फिटकरी और एसेंशियल आयल जैसे लैवेंडर और टी ट्री आयल को मिक्स कर लें। रात में सोने से पहले या फिर नहाने के बाद इस मिक्स को लगा लें। इस तरह से फिटकरी के इस्तेमाल से शरीर से आने वाली बदबू दूर हो जाती है।       

गायत्री वर्मा को मीडिया क्षेत्र में 7 वर्षों का अनुभव है। वे पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी के साथ बतौर डिजिटल कंटेंट राइटर फ्रीलांस रूप में जुड़ी हुई हैं। विभिन्न विषयों पर प्रभावशाली लेखन की दक्षता रखने वाली गायत्री, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स...