Top 10 Electric Kettles: सर्दी के मौसम में हर किसी को इलेक्ट्रिक केटल की जरूरत पड़ती है, फिर वो चाहें ऑफिस में हो या घर पर। इन इलेक्ट्रिक केटल में आप बिना गैस की झंझट के चाय, कॉफी सूप या नूडल बनाने के लिए पानी को गर्म कर सकते हैं या उबाल भी सकते हैं। इनका रखरखाव और ट्रेवल पर लेकर जाना भी काफी आसान होता है। वैसे तो बहुत सी इलेक्ट्रिक केटल मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन अगर आप एक अच्छा प्रोडक्ट तलाश रहे हैं तो गृहलक्ष्मी की इस टॉप 10 सीरीज पर नजर डाल सकते हैं जो आपको एक अच्छी इलेक्ट्रिक केटल चुनने में मदद कर सकती है।
Also read: गृहलक्ष्मी टॉप 10 एयर फ्रायर: Top 10 Air Fryers
पिजन

1500 वॉट वाली इस इलेक्ट्रिक केटल की बॉडी स्टेनलेस स्टील की है। इसमें पानी उबालकर चाय और कॉफी, इंस्टेंट नूडल्स, सूप आदि तैयार किया जाता है। और इसकी क्षमता 1.5 लीटर है। इसके मॉडल 14289 की कीमत 1,195 रुपए है।
प्रेस्टीज

इस केटल में ऑटोमैटिक कटऑफ, 360 डिग्री घूमने वाला बेस और सिंगल टच लिड लॉकिंग जैसे फीचर हैं। इसकी वॉट क्षमता 1500 और वॉल्ट क्षमता 230 है। स्टेनलेस स्टील वाली इस केटल की क्षमता 1.5 लीटर है और इसके मॉडल PKOSS 1.5 की कीमत 1,445 रुपये है।
क्रोमा

इस इलेक्ट्रिक केटल में ऑटो शट-ऑफ और ओवरहीट प्रोटेक्शन फीचर है। इसकी वॉट क्षमता 1500 है। इसमें चाय, कॉफी, सूप और अन्य पेय पदार्थों को आसानी से बनाया जा सकता है। इसकी क्षमता 1.2 लीटर है। और इसके मॉडल CRAK3057 की कीमत 1,500 रुपये है।
प्रोलाइफ

इस 1500 वॉट वाली केटल में 5-6 मिनट में 1.8 लीटर पानी उबाल सकते हैं। इसमें ऑटो शट-ऑफ स्ट्रिक्स थर्मोस्टेट और सिंगल-टच लिड लॉकिंग जैसे फीचर हैं, जो इसे सुरक्षित बनाती हैं। इसके मॉडल Magota की कीमत 2,199 रुपये है।
मिल्टन

इस इलेक्ट्रिक केटल में टेम्परेचर कंट्रोल और ऑटोमैटिक शट-ऑफ स्मार्ट फीचर हैं। ये एक स्टील केटल जिसको सिर्फ पोंछकर साफ़ किया जा सकता है। इसकी वॉट क्षमता 1500 है। 2 लीटर वाली इस केटल के मॉडल Go Electro 2.0 की कीमत 1,599 रुपये है।
बजाज

1500 वॉट वाली ये केटल स्टेनलेस स्टील बॉडी के साथ आती है। इसमें ऑटो शट ऑफ और सेफ्टी लॉकिंग फीचर है। इस इलेक्ट्रिक केटल में ड्राई बॉयल मैकेनिज्म है। इसकी क्षमता 1.5 लीटर है। इसके मॉडल KTX 1.5 L DLX की कीमत 2,050 रुपये है।
हैवेल्स

ये 360° कॉर्डलेस केटल है जिसकी बॉडी स्टेनलेस स्टील की बनी हुई है। इसकी वॉट क्षमता 1250 है। इसमें ऑटो शट ऑफ फंक्शन है। 1.2 लीटर की क्षमता वाली इस केटल के मॉडल GHBKTATK125 की कीमत 2,995 रुपये है।
बटरफ्लाई

ये इलेक्ट्रिक केटल कूल टच आउटर बॉडी के साथ आती है और इसकी वॉट क्षमता 1500 है। इसमें ऑटो शट-ऑफ फीचर है। डबल-लेयर कूल टच डिज़ाइन और सुविधाजनक हैंडलिंग इसको स्मार्ट लुक देती है। इस केटल की क्षमता 1 .5 लीटर है। इसके मॉडल Magnum TRIWAK0050 की कीमत 2,699 रुपये है।
फिलिप्स

ये 1.5 लीटर स्टेनलेस स्टील केटल 25% मोटी बॉडी के साथ आती है। इसकी बॉडी जंगरोधी है, जो लम्बे समय तक चलती है। इसमें ट्रिपल सेफ ऑटो कट ऑफ जो ड्राई बॉयलिंग, ओवर हीटिंग और स्टीम के लिए है। इसकी वॉट क्षमता 1500 है। इसके मॉडल HD9373 की कीमत 2,295 रुपये है।
कैंट

ये एक ग्लास केटल है, जिसमें ऑटोमैटिक शट ऑफ, बॉईल ड्राई प्रोटेक्शन, कार्डलेस और रोटटबल बेस फीचर हैं। इन फीचर के साथ ये एक सेफ केटल है। इसकी वॉट क्षमता 2000 और क्षमता 1.8 लीटर है। इसके मॉडल 16052 की कीमत 2,000 रुपये है।
