इन 8 एप्लाइंसेस से किचन काउंटर टॉप को सजाएं: Appliances for Kitchen Counter
Appliances for Kitchen Counter

Appliances for Kitchen Counter: जब पेट में चूहे कूदने लगते हैं तो बड़ा हो या छोटा हर कोई रसोई का रुख करता है। डाइनिंग पे सबको साथ लाने से लेकर किसी रूठे को मानने तक आपके घर की रसोई बड़ा अहम किरदार निभाती है। जब रसोई से बाहर जाती लजीज खाने की खुशबू किसी को भी बेकाबू करने के लिए काफी है। ऐसे में इस रसोई को शानदार बनाना आपका जिम्मा है। जिस तरह से आप अपने बेडरूम और ड्राइंग रूम को हर सुविधा लैस करते हैं, वैसे ही रसोई को सजाना-संवारना भी बेहद आवश्यक है।

Also read: रसोई से निकलता है तरक्की का रास्ता, जानें कैसा होना चाहिए किचन

नये एप्लाइंसेस

अगर आप अपने कुकिंग एक्सपीरियंस को सिर्फ बेहतर नहीं बल्कि बेहतरीन बनाना चाहती हैं तो कुछ खास किचन एप्लाइंसेस आपकी रसोई में होने ही चाहिए। दरअसल आपकी किचन को न सिर्फ ये उपकरण हाईटेक बना देंगे बल्कि साथ ही आपके काम को भी काफी हद तक आसान कर देंगे। अगर आप एक गृहणी हैं, तो जल्द से जल्द ये किचन एप्लाइंसेस अपने घर ले आएं। ये एप्लाइंसेस आपके दोस्त बन आपके परिवार के दिलों पर राज करने में आपके लिए बेहद मददगार साबित होंगे। आपकी मेहनत को कम करके ये आपके काम को आसान बना देंगे। जानते हैं ऐसे ही कुछ खास किचन टॉप एप्लाइंसेस के बारे में-

आइसक्रीम मेकर

गॢमयों का मौसम है, ऐसे में डिनर के बाद मेनू में आइसक्रीम होना तो लाजमी है। दरअसल गर्मी में दिनभर की तपिश से राहत देने के लिए आइसक्रीम की चुस्की काफी काम आती है। अगर आप अपने परिवार को बाहर की आइसक्रीम से बचाकर रखना चाहती हैं तो घर पर ही उनके स्वाद का ख्याल रखना होगा। जब कभी आपकी फैमिली का मन आइसक्रीम या शेक्स का करे तो ये उपकरण आपके काम आने वाला है। निंजा क्रीमी आइसक्रीम मेकर एक ऐसा बेहतरीन उपकरण है जिसकी मदद से आप घर पर ही शानदार आइसक्रीम, शर्बत और शेक्स बना सकती हैं। इन शानदार शेक्स और आइसक्रीम के स्वाद के आगे आपके परिवार वाले बाहर की आइसक्रीम का स्वाद भी भूल जाएंगे।

फूड साइकिलर

अक्सर जब कभी आप खाना पकाती हैं, तो काफी वेस्ट इक_ा हो जाता है। सब्जियों के छिलके हों या थोड़ा बहुत बचा हुआ खाना, इस वेस्ट को समय पर ठिकाने लगाना ही पड़ता है। अगर आप थोड़ी बहुत देर तक इस ऑर्गेनिक वेस्ट को अपने रसोई घर के डस्टबिन में ही रखा रहने दें तो ये आपका किचन में खड़ा होना दूभर कर सकता है। बेहद गंदी स्मेल के साथ-साथ इससे भुनगे भी आ जाते हैं। ज्यादा देर तक रखे रहने से ये वेस्ट ना सिर्फ बहुत गंदे तरीके से महक उठता है, बल्कि साथ ही इससे आपके घर में कई तरह की खतरनाक बीमारियां भी फैल सकती हैं। अगर आप इस किचन वेस्ट मैनेजमेंट की समस्या से आसान राहत पाना चाहते हैं तो विटामिक्स का फूड साइक्लर एक बेहतरीन उपकरण है। इस उपकरण को घर लाने के बाद न कूड़ा इकट्ठा होने की और न बार-बार उसको फेंक कर आने की किचकिच। साथ ही ये उपकरण आपके वेस्ट को कॉपैक्ट कर एक प्राकृतिक प्लांट खाद बनाता है, जिसका उपयोग आप पेड़ उगाने के लिए कर सकते हैं। जब आपकी वेस्ट बिन भर जाए तो आप उसको पेड़ों में इस्तेमाल कर फिर से इस्तेमाल के लिए धो सकते हैं।

पॉवर ब्लेंडर

एनफिनिजी पावर ब्लेंडर के साथ आपका किचन एक्सपीरियंस लाजवाब हो सकता है। आप इस बेहतरीन अप्लायंस की मदद से स्मूथी, कॉकटेल, आइसक्रीम, आइस क्रशिंग कुछ भी कर सकते हैं। 12 अलग-अलग स्पीड सेटिंग्स के साथ ये ब्लेंडिंग और मिक्सिंग को आसान कर देता है, जिसकी मदद से आप कुछ भी खास अपनी रसोई में ही आसानी से बना सकती हैं। इसके लाजवाब और ट्रेंडी स्टाइल से ये आपके किचन लुक को भी एन्हांस कर देता है। चटनी से लेकर स्मूदी तक आप कुछ भी आसानी से बनाकर अपने घरवालों को खुश कर सकती हैं।

स्मार्ट किचन स्केल

किचन में स्वाद के साथ साथ डाइट का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। अगर आप अपने परिवार की सेहत का ख्याल रखना चाहती हैं, तो होटो स्मार्ट किचन स्केल की मदद से वेट कर आप बेहतरीन व्यंजन बना सकती हैं। माप और मात्रा के साथ न सिर्फ आपका कुकिंग आसान हो जाएगा बल्कि स्वाद भी काफी अच्छा होगा। इस उपकरण की मदद से आप सही माप के साथ नई-नई रेसिपी भी आसानी से ट्राई कर सकती हैं। अगर आप एक अच्छा खानपान लेते रहते हैं तो ये आपके लिए काफी आसान है।

स्मार्ट वाटर प्यूरीफायर

अपने घर के सभी सदस्यों की सेहत के लिए आपको घर में एक कारगर वाटर प्यूरीफायर की भी काफी जरूरत है। ऐसे में आप चाहें तो वाटर मिनरल को प्रिजर्व कर वाटर प्यूरिफिंग वाले किसी खास उपकरण को चुनना होगा। जो न सिर्फ आपके फैमिली को अनहेल्दी वाटर से बचाए बल्कि साथ ही पानी में मौजूद आवश्यक पोषक तत्वों का भी संरक्षण करे।

कॉकटेल मेकर

घर पर ही शानदार कॉकटेल बनाने के लिए आप कॉकटेल मेकर मशीन घर पर ला सकती हैं। इसको घर पर लाने से कॉकटेल को आप घर पर ही आसानी से बना सकते हैं। बस कुछ आसान स्टेप्स में कॉकटेल कैप्सूल को मशीन में डाला, अपनी इंटेंसिटी सिलेक्ट की और मशीन को ऑन कर दिया। बिना ज्यादा टेंशन के ये आपको एक शानदार कॉकटेल तैयार करके देता है। आप चाहें तो अपने कुकिंग एक्सपर्टीज में कॉकटेल भी जोड़ सकते हैं क्योंकि ये अप्लायंस आपकी पूरी मदद करेगा।

ऑटोमैटिक पैन स्टीरर

अक्सर जब कभी आप रसोई में कुछ खास लोगों के लिए कुछ खास बनाती हैं, तो काम ज्यादा फैल जाता है। ऐसे में पैन में लगातार सब्जी या डेजर्ट को चलाना भी एक सिर दर्द से कम नहीं होता। अगर आप इस जलने से बचाने वाले स्टिरिंग की टेंशन से बचना चाहती हैं तो ऑटोमैटिक पैन स्टिरर आपके काम आएगा। बस इस शानदार उपकरण को ऑन करके पैन में छोड़ा और अपने अन्य काम में लग गए। इसकी मदद से आपकी कुकिंग काफी हद तक चिंता मुक्त हो जाएगी।

स्मार्ट मग

टेंपरेचर कंट्रोल स्मार्ट मग भी एक बेहतरीन उपकरण है जिसका उपयोग कर आप अपनी किचन लाइफ को काफी आसान बना सकते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि अपने चाहने वालों को गर्मागर्म चाय या कॉफी सर्व करते हैं लेकिन जब तक अपने काम से फ्री होकर वो चाय पीते हैं, तब तक वो ठंडी हो जाती है। ऐसे में अगर आप अपने सव्र्ड हॉट बेवरेजेस का टेंपरेचर मेंटेन करना चाहते हैं तो ये इक्विपमेंट एक बेहतरीन ऑप्शन है। दरअसल इसकी मदद से आप आसानी से किसी भी हॉट बेवरेज को हॉट रख सकते हैं। इस टेंपरेचर कंट्रोल मग की मदद से आपके बेवरेज की गर्माहट बरकरार रहती है। अपनी रसोई में इस अप्लायंस को जरूर ले आएं।