रंगों और मस्ती से भरे होली के त्योहार का इंतजार लोग पूरे साल बेसब्री से करते हैं। यह सिर्फ तन को ही नहीं, बल्कि मन को भी खुशियों और प्यार के रंग में रंग देता है। हालांकि, होली के रंग केवल चेहरे तक सीमित नहीं रहते, बल्कि पूरे घर के फर्श और टाइल्स पर भी अपनी छाप छोड़ जाते हैं। शरीर से रंग कुछ दिनों में हट जाता है, लेकिन सफेद फर्श से दाग मिटाना अक्सर मुश्किल हो जाता है। अगर होली के बाद फर्श और टाइल्स पर जमे जिद्दी रंगों को हटाने की चिंता आपको भी सताती है, तो कुछ आसान टिप्स अपनाकर इस परेशानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

फर्श पर गिरा सूखा रंग

होली खेलते समय कई बार रंग के पैकेट खोलते हुए या घर के अंदर रंग खेलते हुए सूखा रंग गिर जाता है। यदि इस पर पानी पड़ जाए, तो यह फैलकर पूरे घर को गंदा कर सकता है और गीले रंग का दाग हटाना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में, अगर सूखा रंग फर्श पर गिर जाए, तो उसे तुरंत झाड़ू से साफ कर लें ताकि यह फैलने या गीला होकर पक्का होने से बच सके।

फर्श पर गीला रंग

होली खेलते समय भले ही आप बाहर जा रहे हों, लेकिन सूखे रंग पर पानी गिरने या बच्चों की पिचकारी भरते समय फर्श गंदा हो सकती है। इसके अलावा, रंग खेलकर लौटते वक्त बिना पैर साफ किए घर में चलने से भी फर्श पर दाग पड़ सकते हैं। इन दागों को हटाने के लिए, पहले गीले रंग को स्पंज से सोख लें। फिर रंग सूख जाने पर पानी और बेकिंग पाउडर का मिश्रण बनाकर फर्श साफ करें और अंत में स्पंज से पोछ लें।

गर्म पानी

अगर फर्श पर रंग के दाग लग गए हैं, तो उन्हें गर्म पानी से आसानी से साफ किया जा सकता है। इसके लिए दाग वाली जगह पर आधा कप गर्म पानी डालें और लगभग 5 मिनट तक छोड़ दें। इसके बाद, सूती कपड़े से हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें। कुछ ही पलों में फर्श के दाग गायब हो जाएंगे।

टिशू का प्रयोग करें

अगर फर्श पर गिरा सूखा रंग पानी के संपर्क में आकर गीला हो गया है, तो सबसे पहले उसे टिशू पेपर की मदद से साफ करें। फिर एक नींबू को दो हिस्सों में काटकर उस जगह रगड़ें जहां रंग लगा है। इसके बाद, फर्श पर गर्म पानी डालकर अच्छी तरह साफ कर लें। इससे रंग के दाग आसानी से हट जाएंगे।

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा, जो लगभग हर भारतीय रसोई में पाया जाता है, सफाई के लिए एक बेहतरीन सामग्री है। इसकी अम्लीय प्रकृति विभिन्न प्रकार के दाग हटाने में मदद करती है, खासकर होली के रंग के दाग फर्श से साफ करने के लिए। इस उपाय को अपनाने के लिए, सबसे पहले 2-3 कप पानी उबालें और उसमें 1 बड़ा चम्मच नमक मिलाएं। फिर इस गर्म पानी को फर्श पर डालें और उस पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़ककर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद, सूती कपड़े से फर्श को साफ करें। इससे दाग आसानी से हट जाएंगे।

मेरा नाम श्वेता गोयल है। मैंने वाणिज्य (Commerce) में स्नातक किया है और पिछले तीन वर्षों से गृहलक्ष्मी डिजिटल प्लेटफॉर्म से बतौर कंटेंट राइटर जुड़ी हूं। यहां मैं महिलाओं से जुड़े विषयों जैसे गृहस्थ जीवन, फैमिली वेलनेस, किचन से लेकर करियर...