सेलेब्रिटी शेफ नीता मेहता ने परखा स्वाद

इस लाइव कुकिंग प्रतियोगिता में कुल 12 फाइनलिस्ट ने हिस्सा लिया जहां नीता मेहता ने सभी के स्वाद को चखकर दी अपनी राय

घरेलू महिलाओं को मिला मंच

मल्लिका-ए-किचन का आयोजन घरेलू स्तर पर कुकिंग का शौक रखने वाली महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए किया गया जहां उन्हें अपनी पाककला को सभी के सामने प्रस्तुत करने का मौका मिला। 

कोलकाता की रुबी साहा बनी किचन क्वीन

इस प्रतियोगिता में कोलकाता की किचन क्वीन रुबी साहा ने अपने स्वाद से सभी को लुभाया। साथ ही जज नीता मेहता की उम्मीदों पर खरी उतरीं

नागपुर और गुवाहाटी की किचन क्वीन

जहां नंबर वन पर रही कोलकाता की किचन क्वीन वहीं नागपुर और गुवाहाटी भी जायके में बाजी मारी। नागपुर की मानसी हिंजे और गुवाहाटी की राजश्री चक्रवर्ती को प्रतियोगिता में दूसरा और तीसरा स्थान मिला।

एलजी की तरफ से मिला उपहार

इस साल एलजी मल्लिका-ए-किचन प्रतियोगिता के विजेता को साइड बाइ साइड रेफ्रिजरेटर,और रनरअप को उनके लज्जदार स्वादिष्ट पकवानों के बदले वॉशिंग मशीन और वॉटर प्यूरीफायर गिफ्ट मिला। 

एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स 

एलजी इलैक्टॉनिक्स, दक्षिण कोरिया की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एलजी इलैक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का गठन भारत में जनवरी 1997 में किया गया जो देश में उपभोक्ता इलैक्ट्रॉनिक्स,घरेलू उपकरणों,आईटी हार्डवेयर और मोबाइल कम्यूनिकेशन बाजार का ब्रांड है। 

इस प्रतियोगिता ने एक बार फिर यह साबित कर दिखाया कि माइक्रोवेव का इस्तेमाल करके हैल्दी कुकिंग की जा सकती है।