सर्व- 4    तैयारी में समय- 10 मिनट   बनने में समय  15 मिनट  

 

सामग्री : 

  • पनीर के पीस 10 (कैंडिल शेप में कटे हुए),
  • तेल तलने के लिए, 1 कप ब्रेड
  • क्रम्स, कॉर्नफ्लोर ½ कप, नमक, कालीमिर्च
  • अदरक, हरीमिर्च, लहसुन का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार।

विधि :

  1. पनीर को काट लें, कॉर्नफ्लोर को घोलें।
  2. उसमें हरीमिर्च लहसुन का पेस्ट, नमक, कालीमिर्च डालें।
  3. पनीर को डिप करते जायें और ब्रेड क्रम्स में लपेट दें
  4. फिर डीप फ्राई करें।