101 शेफ वेजिटिरियन रेसिपी

सामग्रीः

  • सलादा पत्ता आवश्यकतानुसार,
  • चेरी व टमाटर 1 कप,
  • ककड़ी (कटी हुई)
  • 1 प्याज (कटी हुई)
  • चुकंदर (कटी हुई)
  • साबुत काला जैतून,
  • (सजाने के लिए),
  • लाल और पीली शिमला मिर्च (सजाने के लिए)।

फाॅर डिपः

  • दही (मथा हुआ) 1 कप,
  • मेयोनीज़ 1 कप,
  • लहसुन और लेमन जूस 1 छोटा चम्मच,
  • पार्सले या धनिया पत्ती (कटे हुए) 1 बड़ा चम्मच,
  • जैतून तेल 1 बड़ा चम्मच।

विधिः

  1. डिप की सारी सामग्री को आपस में मिला लें
  2. और सर्विंग शाॅर्ट ग्लास में इसको डालें। फिर सलाद पत्ता,
  3. ककड़ी आदि सामग्री को इसमें डालें और सर्व करें।