सामग्री-
- ब्रेड 4-5 स्लाइस,
- टमाटर 3-4,
- नमक मक्खन 50 ग्राम,
- टोपी के लिए ब्लैक बेरी या कोई भी चाॅकलेट,
- गाजर 1, खीरा 1
विधि-
- ब्रेड को गीला कर लें और नमक मिलाकर गोल लड्डू जैसा बना लें,
- मक्खन लगाकर थोड़ा बेक कर लें,
- टमाटर को बीच से काटकर टोकरी स्टाइल में बना लें,
- अंदर से स्कूप कर लें, ब्रेड के उपर माथे की जगह लगा दें
- आंख, नाक, कान, गाजर-खीरे से बनायें,
- टोपी की जगह किसी गोल चाॅकलेट या ब्लैक बेरी को लगा दें ।
ये भी पढ़ें –
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।
