सामग्री :-

  • आधा कप तैयार सोया नगेट्स (बड़ी) पानी में नमक डालकर उबले व निचोड़े हुए,
  • 10-12 बेबी पोटेटोज उबले हुए,
  • 100 ग्राम पनीर चौकोर टुकड़ों में कटा,
  • हरी चटनी 3 बड़े चम्मच,
  • इमली की चटनी 3 बड़े चम्मच,
  • 1-1 शिमला मिर्च,
  • प्याज और टमाटर चौकोर टुकड़ों में कटे हुएl

मेरिनेशन के लिए :-

  • आधा कप गाढ़ा दही,
  • 1-1 छोटा चम्मच तंदूरी मसाला,
  •  लालमिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच,
  • अदरक का पेस्ट,
  • हरी मिर्च का पेस्ट,
  • 2 बड़े चम्मच हरा धनिया,
  • 1 छोटा चम्मच कॉर्नफ्लोर,
  • चुटकी भर ऑरेंज-रेड कलर,
  • नमक स्वादानुसार l

छौंक के लिए :-

  1. 1 बड़ा चम्मच तेल,
  2. 1-1 छोटा चम्मच जीरा और लहसुन का पेस्ट,
  3. थोड़ी सी हींग बुरकने के लिए,
  4. थोड़ा-सा चाट मसाला और पोटेटो चिप्सl

विधि :-

  1. मेरिनेशन की सारी सामग्री को मिक्स करेंl
  2. पैन में तेल गरम करके छौंक की सारी सामग्रीका तड़का लगाएं ।
  3. आंच से उतारकर छौंक को मेरिनेशन मिश्रण में मिलाएं।
  4. इस मिश्रण में सोया बड़ी, बेबी पोटेटोज, पनीर, प्याज, टमाटर और शिमलामिर्च को मेरिनेट करके आधे घंटे के लिए रख दें।
  5. मेरिनेटेड सामग्री को सींक में लगाकर अवन में 250 डिग्री से. पर 10 मिनट तक बेक करके बाहर निकालकर उस पर हरी चटनी और इमली की चटनी डालें।
  6. चाट मसाला बुरकें और पोटेटो चिप्स, हरा धनिया से सजाकर सर्व करें।

ये भी पढ़ें –

सेवई और अंडे से बनाएं टेस्टी टैडी

 जब करनी हो माइक्रोवेव कुकिंग तो अपनाएं ये टिप्स

किचन के लिए कुछ उपयोगी टिप्स

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकती हैं।