सामग्री-

  • 2 किवी
  • थोड़ा अनानास
  • 1 कटोरी तरबूज का रस
  • 2 कप आइस क्यूब

विधि-

  1. आइस क्यूब डालकर पहले 2 किवी को पीस लें
  2. आइस क्यूब डालकर तरबूज और पाइनएप्पल को भी पीस लें।
  3. थोड़ी चीनी या शहद भी डाल सकते हैं।
  4. लंबा किवी का,
  5. फिर अनानास का,
  6. उसके ऊपर तरबूज का जूस डालें।
  7. तीनों अलग-अलग कलर में दिखाई देंगे।