सामग्री

  • मैदा 2 कप, बेकिंग पाउडर 2 छोटा चम्मच,
  • बेकिंग सोडा ½ छोटा चम्मच,
  • मक्खन 50 ग्राम,
  • चीज़ 50 ग्राम,
  • दही 50 एमएल,
  • दूध ½ कप,
  • प्याज ½ (कटी हुई),
  • नमक-कालीमिर्च
  • स्वादानुसार।

टॉपिंग के लिए

  • सब्जियां (कटी हुई),
  • मोजरेला चीज़ 100 ग्राम,
  • टमाटर सॉस 2 बड़े चम्मच।

विधि 

  1. मैदा, बेकिंग पाउडर व सोडा छान लें।
  2. इसमें मक्खन, कसी चीज़ मिलाएं।
  3. कटी प्याज, दही, दूध, नमक व काली मिर्च स्वादानुसार डाल कर आटा गूंधे।
  4. इस आटे की आधा इंच मोटी परत बेलें। इस पर कसी मोजरेला चीज़ डालें।
  5. प्याज, शिमला मिर्च, गाजर, कॉर्न बीन्स डालें।
  6. टमाटर सॉस व बची मोजरेला चीज़ डालें व 220 डिग्री से. पर 10-15 मिनट तक बेक करें। 
  7. टुकड़े काटें व सर्व करें।

और भी मज़ेदार ज़ायकों के लिए पढ़ें-

सॉस और चटनी का चटकारेदार ज़ायका..क्या आप भी हैं इसके दीवाने?

फूड और ट्रेंड्स…ग्लैमरस होता फूड