सामग्री:

  • मैदा 150 ग्राम,
  • रिफाइंड ऑयल 1 छोटा चम्मच,
  • नमक ½ छोटा चम्मच, कालानमक द छोटा चम्मच,
  • बोनलेस मटन 150 ग्राम,
  • होल मसाले 4 ग्राम,
  • अदरक 5 ग्राम,
  • लहसुन 5 ग्राम,
  • प्याज 5 ग्राम,
  • टमाटर 50 ग्राम,
  • धनिया पत्ती 20 ग्राम,
  • गरम मसाला पाउडर ½ छोटा चम्मच,
  • लालमिर्च पाउडर ½ छोटा चम्मच,
  • धनिया पाउडर ½ छोटा चम्मच,
  • कसूरी मेथी ½ छोटा चम्मच,
  • बटर 10 ग्राम,
  • हरीमिर्च 2 ग्राम।

विधि: स्टेप 1.

  • मैदे को नमक, तेल और कालीमिर्च के साथ गूंध कर इसका लच्छा पराठा बनाकर आधा कुक करें।

फिलिंग: स्टेप 2.

  • तेल गरम करें, इसमें होल स्पाइस, कटी अदरक, कटी लहसुन डालकर चलाते रहें।

स्टेप 3.

  • इसमें कटी प्याज, टमाटर और छोटे-छोटे मटन क्यूब्स डालकर चलाएं। सीजनिंग और बटर के साथ डालें।

स्टेप 4.

  • पराठा स्टफ करें और टाको बनाएं और हल्की आंच पर क्रिस्पी होने तक पकाएं। अब इसे फ्रेश सलाद से सजाएं।

ये भी पढ़ें-

मॉनसून में बनाएं ये टेस्टी चटपटी रेसिपीज़

अब चाय से भी बना सकती हैं ये डिफरेंट रेसिपीज़

ट्राई करें दिल्ली के दही बड़े और राजस्थान की बेडमी पूरी रेसिपी