सामग्री-
- 1 पका पपीता,
- स्ट्रॉबेरी 8-10,
- शहद,
- बर्फ,
- दही 1 कप,
- वनीला एसेंस 1/2 स्पून,
- अखरोट 2-3 पीस।
विधि-
- पपीते को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें,
- बर्फ,दही, स्ट्रॉबेरी, शहद वनीला एसेंस डालकर ब्लैंड कर लें और अखरोट के छोटे-छोटे महीन टुकड़े करके डालें,
- बर्फ ऊपर से डालकर सर्व करें।
ये भी पढ़ें-
पाइनएप्पल कॉर्न वेज स्वीट एंड सार
ट्राई करें स्पेशल मैंगो ड्रिंक्स
गर्मियों के सुपर-5 कूल ड्रिंक्स
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
