सामग्री-
- स्पंज केक 1,
- सारे फल आम,
- केला,
- खरबूजा,
- सेब,
- अनार,
- अंगूर (1 कप) कस्टर्ड 1 कप बना हुआ,
- आइसिंग के लिए क्रिम, साॅस।
विधि-
- केक को बीच से काटकर दो भाग कर लें। उसके उपर सारे फल डालें,
- कस्टर्ड बना हुआ (चाहे किसी भी फ्लेवर का हो जो बच्चे को अच्छा लगता हो) फलों के उपर डालें ।
- बचा हुआ आधा केक उसके उपर रख दें और क्रीम से आइसिंग करके चाॅकलेट साॅस से सजाकर सर्व करें।
