सामग्री-

  • स्पंज केक 1,
  • सारे फल आम,
  • केला,
  • खरबूजा,
  • सेब,
  • अनार,
  • अंगूर (1 कप) कस्टर्ड 1 कप बना हुआ,
  • आइसिंग के लिए क्रिम, साॅस।

विधि-

  1. केक को बीच से काटकर दो भाग कर लें। उसके उपर सारे फल डालें,
  2. कस्टर्ड बना हुआ (चाहे किसी भी फ्लेवर का हो जो बच्चे को अच्छा लगता हो) फलों के उपर डालें ।
  3. बचा हुआ आधा केक उसके उपर रख दें और क्रीम से आइसिंग करके चाॅकलेट साॅस से सजाकर सर्व करें।