सामग्री-

  • ताजा खुबानी 500 ग्राम,
  • दूध 2 ली. चीनी 150 ग्राम,
  • बादाम कटे हुए 50 ग्राम,
  • काजू चूरा 25 ग्राम,
  • किशमिश कुछ दानें इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच,
  • हरी लाल चेरी थोड़ी सी।

विधि-

  1. दूध को कड़ाही में उबलने के लिए रख दें।
  2. खुबानी धो लें।
  3. एक खुबानी के कुछ गोल टुकड़े काट लें।
  4. बाकी खुबानी कद्दूकस कर लें।
  5. इसे उबलते दूध में डालकर चलाती रहें।
  6. जब दूध गाढ़ा होने लगे, तब चीनी, काजू चूरा, बादाम व इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिलाएं और कड़ाही नीचे उतार कर ठण्डा होने दें।
  7. कटे बादाम,किशमिश और हरी-लाल चेरी से सजाकर सर्व करें।

ये भी पढ़े-

हनी आइसक्रीम

ट्राई करें कोकोनट आइसक्रीम

शेफ रनवीर बरार से बनाना सीखें करीड टोफू स्टीक

आप हमें फेसबुक , ट्विटर और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।