स्टार प्लस जल्द ही अपना नया गेम शो ले कर आ रहा है जिसका नाम है “सबसे स्मार्ट कौन?” जो दैनिक जीवन में अपने ‘कॉमन सेंस’ का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों को इस शो के माध्यम से ढेरों रुपये जीतने का अवसर दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, इसके लिये लोगों को कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है। वे अपने घर पर बैठे-बैठे ही अमीर बन सकते हैं! वो कैसे ये बता रहे है  टेलीविजन के फेमस एक्टर रवि दुबे जो इस शो को होस्ट कर रहे हैं। इसमें वो आम लोगों की इंटेलिजेंस व स्मार्टनेस की जांच करते हैं। इस शो में कंटेस्टेंट से सवाल पूछे जाएंगे और सही जवाब देने वाले कंटेस्टेंट लखपति भी बन सकते है। रवि दुबे के अनुसार ‘अमीर बनना… अब आपके हाथ है।’ पेश है इस शो के प्रोमोशन पर दिल्ली में आए रवि दुबे से बात चीत के कुछ अंश….
 
1. गेम शो तो बहुत आये है लेकिन इस गेम शो की क्या खास बात है?
 
इसमे हम देख पायेंगे आम लोगो का इंटेलिजेंस और स्मार्टनेस। इस शो में जो चॉइसेस लोग लेंगे उससे उनकी लाइफ पूरी तरह से बदल सकती है। उस स्मार्टनेस में एक वजन है । जिस तरह लाइफ कई बार आपके सामने प्रॉब्लम लेकर आती है और उसके अंदर ही सोलुशन होते है। यहाँ जो सवाल आएंगे उसी के अंदर जवाब होंगे, कितनी भी बड़ी रकम में आप पहुँच जाए, लेकिन हमेशा जवाब आपके सामने होंगे। ऐसा ही गेम शो है। इस गेम शो की असल जान है लोगों की फैमिली। हर एपिसोड में 2 नई फ़ेमिली होगी जो खेलेगी एक दूसरे के लिये। और इसके साथ भारत की आबादी भी इन फैमिली के साथ खेल सकती है। इससे आपकी जिंदगी एक घंटे में पूरी तरह बदल सकती है ।
 
2. इस गेम शो में कंटेस्टंट का किस तरह से चयन किया जाएगा? क्या कोई खास तैयारी करके जाना होगा?
 
जी नहीं, ऐसी कोई तैयारी नहीं करनी। हमे एक आदत हो गई है ऐसे गेम शो देखने की जिसमे जनरल नॉलेज, हिस्ट्री, कर्रेंट अफेयर्स आना बहुत जरूरी है। यहाँ पर ऐसा कोई जरूरी नहीं है। यहाँ पर अलर्ट रहना है, एक सर्टेन सेंस, प्रेजेंस ऑफ माइंड होना जरूरी है। आपके सामने जो सवाल आ रहे है उसी के अंदर उसके जवाब छुपे हुए है। अगर आप ढूंढ सकते है तो ढूंढ लीजिये। अगर आपने समय पर ढूंढ लिया तो पैसा आपका है। इस गेम में कॉमन सेंस होना बहुत जरूरी है।
 



 
3. इस गेम शो में एक होस्ट होने के नाते आप क्या उम्मीद करते है कि कितना लंबा चलने वाला शो होगा?
 
कितना लम्बा चलेगा ये तो नहीं बता सकता लेकिन इंटरेस्टिंग बहुत होगा। यहाँ स्टेज पर परिवार पहली बार मिल रहे है, 1घंटे के प्रोग्राम में जो 45 मिनट है उसी में आपके जीवन की पूरी कहानी है। मैं एक जरिया हूं उसका असल जान वो फैमिली है। मैं हर एपिसोड मैं सरप्राइज होता हूं। वो जिंदगी जो एक घंटे में बदलने की होती है। वो बार-बार ऐसे मेरे सामने आती है। हम अक्सर अपने दिमाग मे ये धारणा बना लेते है कि ये तो कंपनी का सीईओ है, इस आदमी के पास आपके सवाल का जवाब होगा, हमें उम्मीद भी होती है कि वो जवाब देगा पर वो नही दे पाता। वही एक सेक्युरिटी गार्ड उस सवाल का जवाब दे देता है। वक़्त रहते जो जवाब दे देता है वो ही है सबसे स्मार्ट। आप जब इस शो को देखोगे तब जानोगे।
 
4. अब आप शोज़ के ही हो कर रह गए या डेली शोप भी करेंगे?
 
हाँ, मैं अब लंबे कमिटमेंट नहीं करने वाला। उसका एक रीजन ये है कि शायद मैं डिसअंगेज थोड़ा जल्दी हो जाता हूं। अब मैं चाहता हूं कि मैं जो भी प्रोजेक्ट करूँ उसमें इंटेंसिटी और एक्साइमेन्ट के साथ एंटर करूँ और उसी एक्साईमेन्ट के साथ निकलू। अब मैं शार्ट कमिटमेंट के साथ जुड़ना चाहता हूं।
 
5. आप हमेशा की तरह स्मार्ट और फिट नज़र आते है इसका क्या राज है?
 
ऐसा कुछ नही ….कुछ कपड़ो का खेल होता है। और ब्लैक कॉफी पीता हूं और कुछ नहीं।