नए सीरियल 'जुनूनियत' में नजर आएंगे अंकित और गौतम: Junooniyat Serial
Junooniyat Serial

Junooniyat Serial: बिग बॉस 16 से बाहर निकले अंकित गुप्ता जल्द ही कलर्स टीवी के नए शो जुनूनियत में दिखेंगे।अंकित गुप्ता को अभी बिग बॉस के घर से निकले ज्यादा वक्त नही हुआ है,ऐसे में उन्हें कलर्स टीवी के नए सीरियल के लिए साइन भी कर लिया गया है। “अपनी मंजिल की तलाश में जुनूनियत “का प्रोमों आउट हो चुका है। ये एक म्यूजिकल ड्रामा शो है। जुनूनियत 6 फरवरी से ऑन एयर होगा। इसे टीवी एक्टर रवि दूबे और सरगुन मेहता ने प्रोड्यूस किया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बिग बॉस हॉउस में कूल दिखने वाले अंकित गुप्ता अपने नए शो से दर्शकों का दिल कितना जीत पाते हैं। बिग बॉस हॉउस में अंकित गुप्ता एक आलसी ,कूल और इनएक्टिव व्यक्ति की तरह दिखे,लेकिन सीरियल जुनूनियत में उनका अलग ही अवतार लोगों को देखने को मिलेगा। अंकित गुप्ता इससे पहले भी कलर्स के उडारिया में काम कर चुके है। इसमें उनके साथ बिग बॉस कंटेस्टेन्ट और उनकी गर्लफ्रेंड कही जाने वाली प्रियंका चाहर चौधरी थीं।

Junooniyat Serial: जुनूनीयत में अंकित गुप्ता का किरदार

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेन्ट गौतम सिंह विज की भी दिखेगी जुनूनियत

कहा जाता है कि बिग बॉस हॉउस में लोग अपना करियर बनाने आते हैं। कंटेस्टेन्ट घर से पहले बेघर हो या फिनाले के बाद यहां आने के बाद हर किसी का करियर सेट हो ही जाता है। घर से निकलते वक्त भले ही घर वाले कंटेस्टेन्ट के लिए दुखी होते हों, बाहर की दुनिया में उनके लिए ढेर सारा काम,प्रोजेक्ट इंतजार कर रहे होते है। गौतम विज बिग बॉस हॉउस से काफी पहले ही घर से बाहर हो गए थे,ऐसे में रवि दूबे और सरगुन मेहता द्वारा उन्हें नये सीरियल के लिए साइन कर लिया गया था। अंकित गुप्ता और गौतम सिंह विज एक साथ अपनी जुनूनियत दिखाएंगे। इस शो में गौतम विज एक सिंगर,म्यूजिशियन के रूप में दिखेंगे। प्रोमों को देख लगता है इस शो के लिए गौतम विज ने काफी ट्रेनिंग ली है। शो में बिल्कुल प्रोफेशनल सिंगर दिख रहे हैं। शो को कितनी सफलता मिलती है ये तो आगे आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। फिलहाल शो का ट्रेलर आ चुका है। बिग बॉस 16 में गौतम विज कंटेस्टेन्ट सौन्दर्या शर्मा के साथ लव रिलेशनशिप के लिए चर्चाओं में थे।

नेहा राणा जुनूनियत में अंकित और गौतम के साथ लीड करेंगी

सीरियल जुनूनियत में एक्ट्रेस नेहा राणा फीमेल लीड कैरेक्टर के रूप में दिखेंगी। नेहा राणा एक मॉडल व एक्ट्रेस हैं। इस शो में नेहा भी एक सिंगर के रूप में दिखेंगी। जो दो हीरोज के बीच लव ट्रायंगल क्रीएट करती दिखेंगी।

Leave a comment