सर्व- 2
तैयारी में समय- 10 मिनट
बनने का समय – 4 मिनट
सामग्रीः
- फेंटी क्रीम 5 बड़े चम्मच,
- वनीला एसेंस 1 मध्यम,
- ताजा छिला नारियल
- (मध्यम, चीनी 2 बड़े चम्मच,
- दही 5-6 छोटे चम्मच, छिला संतरा ) मध्यम,
- सेब 1, केला 1, कटे
- काले अंगूर 7-8, डिब्बाबंद
- चेरीज़ 8-10।
विधि
- फेंटी हुई क्रीम, वनीला एसेंस, नारियल के टुकड़े, चीनी व दही एक डोंगे में डालें।
- अब संतरा, सेब व केला काट लें।
- इस ड्रैसिंग को प्लेट में गोल कटर रिंग में रखें।
- सबसे पहले सेब रखें व तैयार ड्रैसिंग को डालें।
- अब संतरे रखें और एक बार पिफर से ड्रैसिंग डालें।
- अब अंगूर, चेरीज़ और केले रखने के बाद एक बार पिफर वही विधि दोहराएं। पिफर ड्रैसिंग की परत पर सेब, संतरे व चेरीज़ रखें।
- सबसे ऊपर कटा नारियल रखें।
- तैयार डिश को अंगूर, चेरीज़ व संतरों के साथ परोसें।
- आपका अम्बरोसिया योगर्ट व फ्रूट सलाद तैयार है।
और रेसिपीज़ पढ़ें-
एगलेस ड्राई फ्रूट्स पुडिंग की टेस्टी ट्रीट
मिली जुली मिठाईयों के साथ बनाएं स्वीट्स पुडिंग
