केंट आर ओ सिस्टम

 

केंट आर ओ सिस्टम लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमेन, मिस्टर महेश गुप्ता का कहना है,” केंट का काॅन्सेप्ट ही ‘हैल्दी एंड हैप्पी फैमिली’ का है। इसलिए केंट अपनी स्मार्ट रेंज आज की माॅडर्न घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन करता है। सन 1985 में एक छोटे  से रूम से शुरू हुआ बिजनेस आज ऊंचाइयों पर पहुंच चुका है जो किचन वर्ल्ड में काफी ट्रस्टवर्दी  भी है।”

कैंट स्मार्ट एप्लाइंसेज ने फूड लवर्स के लिए नया नूडल्स एंड पास्ता मेकर लॉन्च किया है। यह  आज की मॉडर्न घरेलू जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सावधानीपूर्वक डिजायन किया गया है। इसमें स्वास्थ्य और हाईजीन को सबसे बड़ा लक्ष्य मानते हुए स्मार्टशेफ कुकिंग एप्लाइंसेज के ऐसे डिजाइन और फंक्शन पेश किये गए हैं जो बिना स्वाद और वेरायटी से समझौता किये आपके परिवार के स्वास्थ्य का ख्याल रखेंगे।

इसमें आप घर पर ही हाइजैनिक रॉ पास्ता और नूडल्स बना सकते हैं। बाजार में अक्सर मैदे की नूडल्स मिलती है लेकिन आप इसमें आटा व ओट्स आदि सामग्री से रॉ नूडल्स व पास्ता मिनटो में बना सकते हैं। इसके अलावा गुझिया, मोमोज और अन्य स्नैक्स भी बना सकते हैं। इसमें ऑटोमेटिक मिक्सिंग, निडिंग और एक्सप्यूडिंग जैसा खास फिचर्स दिया हुआ है।

इसमें आपको केवल सामग्री डालनी है बाकि किसी प्रकार की मैनुअल पॉवर की जरूरत नहीं होती है। इसमें नूडल्स, पास्ता व मोमोज व गुझिया के लिए 7 प्रकार के विभिन्न शेप में डाइस यानी सांचा दिया हुआ है। इसमें स्मार्ट ड्राउर्स के साथ क्लीनिंग टूल्स भी दिया गया है।

इसकी कीमत 12,000 रुपये के करीब है।

जानें क्या है अंतर एयरफ्रायर, माइक्रोवेव और हैलोजन में 

ऑनलाइन शॉपिंग के 6 स्मार्ट फंडे

स्टार रेटिंग अपनाएं, बिजली बचाएं

खाने के शौकीनों के लिए खास