googlenews
lemon
विटामिन सी से भरपूर नींबू कई तरह से हमारे स्वास्थ्य के लिए गुणकारी है। आइए हम आपको बताते हैं कि नींबू की ही तरह इसका छिलका भी किस तरह से कई गुणों से भरा हुआ है –

तांबे के बर्तन साफ़ करें 

यदि आपके घर के पीतल या तांबे के बर्तन काले पड़ गए हैं तो इन्हें चमकाने के लिए नींबू के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नीबू के छिलके में थोड़ा नमक छिड़क लें तथा इसे बर्तन में रगड़ें ,थोड़ी देर बाद बर्तन को साफ़ पानी से धो लें। बर्तनों में चमक आ जाएगी। 

कपड़ों में लाए चमक 

नींबू के छिलके गंदे कपड़ों को चमका सकते हैं अर्थात ये डिटर्जेंट की तरह से भी काम करते हैं। इसके लिए नींबू के छिलके पानी के साथ उबाल लें। इस उबले हुए पानी को छान लें। कपड़े धोने के पानी के साथ इसे मिला लें आप इसे वाशिंग मशीन में भी डाल कर कपड़े धूल सकते हैं। कपड़ों में एक अलग ही चमक आ जाएगी।

त्वचा में लाए निखार 

नींबू के छिलके त्वचा को निखारने के लिए शानदार काम कर सकते हैं। इन छिलकों से त्वचा के लिए स्क्रब बनाया जा सकता है। इसके लिए नींबू के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें। इस पाउडर में बेसन , हल्दी व मलाई मिला लें। इससे त्वचा पर हल्के हाथ से स्क्रब करें। फिर साफ पानी से धो लें। इससे चेहरे के दाग धब्बे तो हल्के हो ही जायेंगे और त्वचा में निखार भी आ जाएगा। 

नाखूनों की मजबूती बढ़ाए 

नींबू के छिलकों को नाखूनों में रगड़ने से नाखूनों का पीलापन दूर होता है साथ ही नाखून मजबूत और सुन्दर हो जाते हैं। 

अन्य उपयोग 

  • नींबू के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर विनेगर में मिलाकर 20 दिनों के लिए रख दें इससे फ्लोर क्लीनर तैयार हो जाएगा। इससे फर्श तो साफ़ होगा ही बैक्टीरिया भी नहीं आएंगे। 
  • इसके छिलके को दांतों में रगड़ने से दांतों  का पीलापन दूर होता है। 
  • अंडरआर्म्स में नींबू का छिलका रगड़ने से कालापन दूर होता है साथ ही पसीने की समस्या से भी निजात मिलता है। 
  • नींबू के छिलके को कददूकस करके थोड़ी मात्रा में केक में डाला जाता हैं। इससे केक स्वादिष्ट बनता है। 

ये भी पढ़ें –

घर में निकालना है देसी घी तो अपनाएं ये 7 टिप्स

अगर किचन में न हो ये सामग्रियां तो अपनाएं ये 30 ऑप्शनस

इन टॉप-5 ईजी कुकिंग आइडियाज़ से आप भी बन जाएंगी किचन क्वीन

आप हमें फेसबुकट्विटरगूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर  सकती हैं।