जरदोजी वर्क की साड़ी आपको हर फंक्शन में आपको देगी बेस्ट लुक
आजकल जरदोजी वर्क वाली साड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि ये काफी समय से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा है, लेकिन एक बार फिर इस के वर्क को हम और आप फिर से लगातार स्टाइल करना पसंद कर रहे हैं।
Zardozi Saree: हमेशा से ही साड़ी पहनना हर भारतीय लड़की को काफी पसंद आता है। इतना ही नहीं, जो विदेशी महिलायें हमारे देश में घूमने आती हैं उनके मन को भी साड़ी खुल भाति है। वहीं कई लोग ऐसे भी मौजूद हैं जो सिर्फ साड़ियों को खरीदकर अपनी एक अलग ही कलेक्शन बनाने में काफी दिलचस्पी रखते हैं। इसी के चलते आए दिन मार्किट में कुछ नया देखने को नजर आ ही जाता है। लेकिन साड़ी का चलन एवरग्रीन है और लगभग हर दूसरे फंक्शन के लिए आप इसे अच्छी तरह से भी केरी कर सकती हैं।
आजकल जरदोजी वर्क वाली साड़ियों को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि ये काफी समय से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा है, लेकिन एक बार फिर इस के वर्क को हम और आप फिर से लगातार स्टाइल करना पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें, असल में जरदोजी वर्क खासकर साड़ी के बॉर्डर पर किया जाता है। ये काम धागे की मदद से ही बनाया जाता है, और साड़ी को एक अलग ही लुक देता है। अगर आप भी जरदोजी वर्क साड़ी को स्टाइल करना चाहती हैं तो हमारे इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पड़ते रहें। आइये जानते हैं जरदोजी वर्क वाली साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन और साथ ही इससे जुडी स्टाइलिंग टिप्स जिससे आपका लुक हमेशा अप-टू-डेट तो रहेगा ही साथ ही आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाएंगे।
फ्लोरल डिजाइन

इस तरह के डिजाइन की साड़ी आपको काफी वाइब्रेंट और फ्रेश लुक देने में काफी मदद करते हैं। ये डिज़ाइन आपके लुक को और ज्यादा निखार देगा। बता दें कि इस तरह की साड़ी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2500 रुपये से लेकर 6000 रुपये तक में आसानी से मिल सकती है। इससे हैवी डिज़ाइन में साड़ी लेने के लिए आपको थोड़े और पैसे खर्च करने की ज़रुरत पद सकती है। ऐसी साड़ी के साथ आप स्टड्स इयररिंग्स को भी स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप मेसी बन या फिर कोई भी हल्का फुल्का हेयर स्टाइल चुन सकती हैं। लुक को थोड़ा और आकर्षक बनाने के लिए बैकलेस ब्लाउज इस साड़ी के साथ आपके ऊपर काफी जचेगा।
हैवी फुल वर्क साड़ी

इस तरह की साड़ी किसी करीबी की शादी या फिर खासकर रात के फंक्शन के लिए काफी बेस्ट रहती है। बता दें, ऐसे डिजाइन की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक में मार्किट में आसानी से मिल सकती है। ऐसी साड़ी के साथ आप वेलवेट फैब्रिक में मैरून कलर के ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।
इससे साड़ी का लुक और बेहतर लगेगा। साथ ही आप चाहे तो बालों के लिए सिंपल बन हेयर स्टाइल में नार्मल बन को चुन सकती हैं। और उसे आप लाल रंग के गुलाब को हेयर एक्सेसरीज की तरह बालों में लगा सकती हैं। इससे आपका ओवर ऑल लुक बिलकुल एक रॉयल वेडिंग गेस्ट की तरह आएगा। वही अगर आप एक ब्राइड हैं तो भी ये लुक आपके लिए बेस्ट रहेगा हैवी फुल वर्क साड़ी में आप किसी भी रॉयल ब्राइड से कम नहीं लगेंगी।
यह भी देखे-खूबसूरती देख फिदा हुए करण कुंद्रा, टी स्टॉल पर ही कर दिया प्रोपोज
ऑर्गेंज़ा साड़ी

ऑर्गेंज़ा साड़ी आजकल काफी चलन में है। इस फैब्रिक को केरी करना लोग आजकल काफी पसंद कर रहे हैं। देखने में ऑर्गेंज़ा साड़ी काफी क्लासी नजर आती है। बता दें, इस तरह की साड़ी आपको करीब मार्किट में कम से कम 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल सकती है। इस तरह के लुक को और भी आकर्षक बनाने के लिए आप इस साड़ी के साथ गोल्डन कलर की हैवी ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए आप ब्राइट रेड कलर को चुन सकती हैं जिससे इस लुक में चार चाँद लग जाएंगे।
