Surilie Gautam Looks 
Surilie Gautam Looks 

Surilie Gautam Looks: यामी गौतम जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही शानदार उनकी बहन सुरीली गौतम भी हैं। सुरीली पंजाबी फिल्मों में एक्टिंग करती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर कई खूबसूरत वीडियोज़ और पोस्ट मिल जाएंगे, जिनमें दोनों बहनें साथ में मस्ती करती हुई दिखती हैं। आइए नजर डालते हैं यामी गौतम की बहन सुरीली गौतम के फैशनेबल लुक्स पर। 

इन दोनों बहनों की शक्ल भी काफी मिलती है। यामी जहां हिन्दी फिल्मों में अपना मुकाम बना चुकी हैं, वहीं उनकी बहन सुरीली गौतम पंजाबी फिल्मों की एक्ट्रेस हैं। सुरीली अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियोज़ और रील्स पोस्ट करती रहती हैं, जिसमें कईयों में उनकी बहन यमी भी उनके साथ नजर आती हैं। 

यह हम सब जानते हैं कि यमी गौतम कश्मीरी हैं, तो उनकी बहन भी कश्मीरी हुई। इस वीडियो में सुरीली ने ब्लैक कलर का कश्मीरी एम्ब्रॉइडरी वाला कुर्ता पहना है। इस पर ऑरेंज कलर की एम्ब्रॉइडरी है। सुरीली के बाल छोटे हैं, जिसे उन्होंने कलर करवाया हुआ है। 

ब्लैक कलर का को ऑर्ड सेट हमेशा सबसे खास दिखता है। सुरीली का यह ब्लैक को ऑर्ड सेट स्कर्ट और स्लीवलेस टॉप का सेट है। टॉप पर गोल्डन बटन्स लगे हुए हैं। उन्होंने सनग्लासेज पहना हुआ है और गोल्डन हूप्स भी। सुरीली को नोज पिन पहनना हमेशा से ही पसंद रहा है और लिपस्टिक लगाना वह कभी नहीं भूलती हैं। 

यह सुरीली का पंजाबी लुक है, जिसके लिए उन्होंने रानी पिंक कलर का पटियाला सलवार पहना है। इस पर गोल्डन लेस लगे हुए हैं। साथ में मैचिंग दुपट्टा है, जिस पर किरण लेस लगी हुई है। गोल्डन झुमके, गोल्डन मांग टीका और लंबी चोटी में परांदे लगे हैं। सुरीली ने लाइट ब्लू कलर की चूड़ियां पहनी हैं। 

यह रेड स्वेटर ड्रेस बहुत सुंदर है, जिसकी नेकलाइन हाई नेक है। गले में स्लीक चेन और कान में गोल्डन हूप्स के साथ सुरीली का यह लुक गॉर्जियस है। उन्होंने साथ में ब्लैक फ्लैट फुट वियर पहना है और ब्लैक कलर का ही छोटा स पर्स कैरी किया है। 

सुरीली की यह पर्पल साड़ी बेहद खूबसूरत है, जो प्लेन होने के बावजूद इस पर कहीं कहीं व्हाइट फूल बने हुए हैं। इसके साथ सुरीली ने प्लेन ब्लाउज पहना है, जिसके बैक पर बो बना है। साथ में पोलकी झुमके और पिंक मेकअप किए वह सुंदर दिख रही हैं। 

सुरीली का यह पिंक को ऑर्ड सेट एथनिक लुक में है, जिस पर यलो कलर के फूल प्रिन्ट हैं और गोल्डन लेस भी। इसके साथ सुरीली ने एमेरल्ड डायमंड जूलरी सेट पहना है और हाथ में प्लेन ग्रीन चूड़ियां। पिंक लिपस्टिक, पिंक बाल और पिंक चीक्स में वह प्यारी दिख रही हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...