दिवाली के दिन पहनें ये खूबसूरत लाल-हरी झुमकियां, देखें इनके डिजाइंस: Earrings for Diwali
Earrings for Diwali

दिवाली के दिन पहनें ये खूबसूरत लाल-हरी झुमकियां, देखें इनके डिजाइंस : Earrings for Diwali

सूट और साड़ी के साथ इयररिंग्स पहनना हमें सबसे ज्यादा पसंद होता है, क्योंकि यह हमारे लुक को और भी आकर्षक बनाता है।

Earrings for Diwali: स्टाइलिश दिखने के लिए हम अक्सर अपनी अलमारी और अपने लुक दोनों में बदलाव करते रहते हैं। ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने में स्टाइलिंग का बहुत महत्वपूर्ण योगदान होता है। सूट और साड़ी के साथ इयररिंग्स पहनना हमें सबसे ज्यादा पसंद होता है, क्योंकि यह हमारे लुक को और भी आकर्षक बनाता है। तो चलिए जानते हैं कि इस दिवाली आप कौन सी झुमकियाँ पहने:

Also read: अदिति राव हैदरी के खास इयरिंग देख हो रहा हर कोई फ्लैट, ये है खास ट्रेंडी डिजाइंस: Celebrity Earrings

बाली स्टाइल झुमकी डिजाइन

Earrings for Diwali
picture credit – ajio

अगर आप सलवार-सूट पहन रही हैं, तो आप अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए पंजाबी स्टाइल बाली इयररिंग्स एक बेहतरीन आप्शन हो सकते हैं। आपको झुमकी में कई साइज और डिज़ाइन मिलेंगे। इन इयररिंग्स में मीनाकारी वर्क और बारीक स्टोन डिजाइंस को आजकल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इन झुमकों के साथ आप हेयर स्टाइल में खुले बाल रख सकते हैं, इससे आपका लुक और भी सुन्दर लगेगा।

इयरकफ स्टाइल झुमकी डिजाइन

earcuff style jhumki design
earcuff style jhumki design (picture credit – ajio)

अगर आप कानों को इयररिंग्स से पूरी तरह कवर करना चाहती हैं, तो हैवी डिजाइन वाली लाल और हरे रंग के कॉम्बिनेशन की झुमकियों को चूज कर सकती हैं। इनमें गोल्डन और सिल्वर के कई खूबसूरत डिज़ाइन भी आपको मिल जाएँगे। ये दोनों कलर कॉम्बिनेशन आपको किसी भी फैंसी लुक के लिए एक दम तैयार करते हैं और आप सबसे अलग नजर आएँगे। इस झुमकी के साथ अगर आप अपने पूरे बाल एक साथ समेट कर उसका जुड़ा बना लें तो यह आपके लुक में एक नयापन लेकर आता है।

चांदबाली स्टाइल झुमकी डिजाइन

Chandbali style jhumki design
Chandbali style jhumki design (picture credit – tatacliq)

आजकल चांदबाली स्टाइल काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसमें पोलकी और मिरर वर्क के कई खूबसूरत डिज़ाइन मिलते हैं। अगर झुमकी की बात करें, तो इसमें आपको 3 से 4 अलग-अलग साइज में डिज़ाइन देखने को मिल जाएंगे, जो आपके लुक को और भी खास बना सकते हैं। इस झुमकी के साथ आप बाल खुले रखेंगे तो आपका लुक अच्छा लगेगा।

कुंदन झुमकियां

kundan earrings
kundan earrings (picture credit – bevy pearls)

कुंदन का काम भारतीय आभूषणों का सबसे अनमोल हिस्सा रहा है। लाल और हरे रंग के कुंदन झुमके न केवल ट्रेडिसनल दिखते हैं, बल्कि यह आपकी साड़ी या लहंगे के साथ एक रॉयल लुक भी देते हैं। इसलिए अगर आप इस दिवाली साड़ी यह सूट कुछ भी कैरी करने का सोच रही हैं, तो यकीन मानिये ये झुमके आपकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा देंगे। इस झुमकी के साथ आप हल्का सा मेकअप और बालों का बन बना सकते हैं।

मीनाकारी झुमकियां

meenakari earrings
picture credit – zevar

मीनाकारी वाली झुमकियां अपनी बारीक कारीगरी के लिए प्रसिद्ध हैं। लाल और हरे रंग की मीनाकारी वाली झुमकियां दिवाली की रौनक को और बढ़ा देंगी।

पालकी झुमकियां

palanquin earrings (picture credit – isshaara)

इस दिवाली में अगर आप सूट कैरी कर रहे हैं तो आपके लिए पालकी डिजाइंस वाली झुमकियां एक अच्छा आप्शन है। यह झुमकी बहुत ही ट्रेडिशनल और एलीगेंट होती हैं। इन पर किया गया लाल-हरा काम दिवाली की रात आपको आपके लुक को सबसे हटके बना देगा। इस झुमकी के साथ आप अपने बालों को खुला ही रहने दें, इससे आपका लुक एक दम सिम्पल और एलीगेंट नजर आएगा।

इन सभी के अलवा अगर आप धागा झुमकी और झूमर स्टाइल झुमकी को कैरी करते हैं तो आपका लुक बहुत ही सुन्दर दिखाई देता है। दिवाली के इस त्यौहार को और ज्यादा खास बनाएं और लाल-हरी झुमकियों के इन खूबसूरत डिजाइंस को जरुर कैरी करें और दिवाली में अपने आपको स्टाइलिश के साथ साथ ट्रेडिशनल लुक भी दें।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...