नियॉन कलर से बनाएं अपने स्‍टाइल को रंगीन, ट्राय करें ये कूल लुक: Neon Color Style
Neon Color Style

Neon Color Style: हम ऐसे कपड़ों का चुनाव करना पसंद करते हैं जो पहनने में ही नहीं देखने में भी आरामदायक और कूल हों। फैशन के बदलते दौर में एक बार फिर नियॉन कलर लोगों को खासा भा रहा है और साथ ही उनका स्‍टाइल स्‍टेटमेंट भी बनता जा रहा है। खासकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी इनदिनों नियॉन लुक में नजर आ रहे हैं। एसिड ग्रीन, म्‍यूटेड नियॉन पिंक, इलेक्ट्रिक ब्‍लू और फ्लोरोसेंट ग्रीन, ये वो कलर हैं जो आपके स्‍टाइल को आकर्षक बनाने के साथ एनर्जेटिक बना सकते हैं। कपड़ों के अलावा मैचिंग फुटवियर और एक्‍सेसरीज भी फैशन में इन है। तो क्‍यों न इस मौसम में नियॉन कलर्स को अपनी वॉर्डरॉब का हिस्‍सा बनाया जाए। चलिए जानते हैं डिफ्रेंट नियॉन लुक के बारे में।

बिजनेस लुक

Neon Color Style
Neon Color Style for Business look

जो लोग बिजनेस ट्रिप और मीटिंग में जाते हैं वे नियॉन बिजनेस लुक ट्राय कर सकते हैं। नियॉन कार्गो पैंट के साथ प्रिंटेड शर्ट आपको डिफ्रेंट लुक दे सकता है। लुक को कंपलीट करने के लिए बालों को एक हाई-पोनीटेल और सॉफ्ट कर्ल के साथ राउंड ऑफ करें। इस ड्रेस का प्रयोग आप बिजनेस लंच के लिए भी कर सकती हैं।

नियॉन बॉडीकॉन ड्रेस

बॉडीकॉन ड्रेस इनदिनों फैशन में इन है। वैसे जो बॉडीकॉन ड्रेस किसी भी कलर में अच्‍छी लगती हैं लेकिन नियॉन ऑरेंज और पीच कलर कॉम्‍बीनेशन की ड्रेस आपके लुक में चार चांद लगा सकती है। आपको बता दें कि बॉडीकॉन ड्रेस स्लिम महिलाओं पर अधिक जंचती है। सिंगल ब्रेस्‍टेड ब्‍लेजर के साथ इस ड्रेस को पेयर किया जा सकता है। इसके अलावा बेबी हेयर स्‍टाइल और स्‍ट्रैपी हील्‍स आपके लुक को कैप ऑफ कर सकते हैं।

यह भी देखे-वार्डरोब में शामिल करें ये सिल्क सूट

को-ऑर्ड ड्रेस

य‍दि आप इस मौसम में भी फैशनेबल और ट्रेंडी रहना चाहते हैं तो को-ऑर्ड ड्रेस का चुनाव कर सकते हैं। इनदिनों को-ऑर्ड ड्रेस का काफी चलन है। ग्रीन नियॉन लॉन्‍ग शर्ट के साथ ग्रीन शॉर्ट्स काफी कूल लगते हैं। एक अट्रेक्टिव और सेन्‍सूअस फिनिश के लिए शर्ट के बीच के बटन को ओपन रखें और व्‍हाइट मिनी बैग और ग्‍लासेस के साथ लुक को कंपलीट करें।

नियॉन साड़ी लुक

नियॉन कलर का फैशन
Neon saree look

संगीत की रात हो या रिसेप्‍शन पार्टी, एक देशी स्‍टाइल के लिए आप नियॉन साड़ी लुक भी ट्राय कर सकती हैं। नियॉन कलर्स सिर्फ वेस्‍टर्न आउटफिट में ही नहीं बल्कि ट्रेडिशनल ड्रेसेस में भी काफी अच्‍छे लगते हैं। नियॉन ऑरेंज साड़ी को कंट्रास्टिंग टच के लिए डार्क टोन बिकनी ब्‍लाउज के साथ पेयर किया जा सकता है। इसके साथ आप गोल्‍ड टोन की बालियां और मेटल ब्रेसलेट का चुनाव कर सकती हैं।

नियॉन कट-आउट ड्रेस

वेस्‍टर्न लुक के लिए आप अपने वॉर्डरोब में नियॉन कट-आउट ड्रेस शामिल कर सकती हैं। यदि आप नाइट पार्टी का प्‍लान बना रही हैं तो कट-आउट ड्रेस को कैरी करना न भूलें। नियॉन ऑरेंज कलर में वन शोल्‍डर और कट-आउट ड्रेस आपके लुक को आकर्षक बना सकता है। इस ड्रेस को कॉम्‍लीमेंट करने के लिए हाई पोनी और हील्‍स का प्रयोग करें। नियॉन कट-आउट ड्रेस का चुनाव करने से पहले इसकी फिटिंग और लेंथ का विशेष ध्‍यान रखें।