अनारकली सूट को बनाएं और भी खूबसूरत, लगाएं ये लटकन
आज के आर्टिकल में हम आपको लटकन के ऐसे डिजाइन के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने सूट में इस्तेमाल कर सकते हैं और यह लटकन आपको नया लुक भी दे सकती हैं।
Latkan Designs: जब भी हम शादी में जाते हैं, तो बन ठन कर ही जाते हैं। ऐसे में कई बार सूट सिंपल होने की वजह से थोड़ा अजीब सा लगता है। अगर आप किसी भी आने वाली शादी में अनारकली सूट पहनना चाह रहे हैं, तो उसके लिए हम आपको सिंपल तरीके बताएंगे, जिससे आपका सूट को और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा। आपको बस लटकन के ज़रिए अपने सूट की खूबसूरती को बढ़ाना है। यहां ऐसे लटकन डिज़ाइन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपने सूट में इस्तेमाल कर सकते हैं और यह लटकन आपको नया लुक भी दे सकती हैं।
Latkan Designs: कभी बोर नहीं होंगे फूलों वाली लटकन से

कुछ ऐसी लटकन होती है, जो देखते ही पसंद आ जाती है। यह लटकन बिलकुल ही वैसी होती है। फूल वाली लटकन देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर लगती है। इस तरह की लटकन सूट और लुक को और भी ज्यादा निखार देती है। अगर आप कॉटन का सूट पहन रही है, तो उसके लिए यह लटकन डिज़ाइन बहुत ही बढ़िया होते हैं। आप इस तरह के लटकन का इस्तेमाल कर सकते हैं और सूट को खूबसूरत बना सकते हैं।
सदाबहार है गोल्डन बॉल

अगर आप अपने सूट के साथ इस तरह की लटकन कैरी करते हैं, तो यह भी देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। अगर आपके सूट में कहीं पर भी गोल्डन रंग है, तो आप इस तरह की लटकन ट्राई कर सकते हैं। इसी तरह की लटकन में आपको सिल्वर रंग भी मिल जाता है। अगर आप इस लटकन का सिल्वर रंग लेते हैं तो आपके बाकी सूट और ब्लाउज़ के साथ भी चल जाता है। गोल्डन लटकन भी लगभग सभी के साथ बहुत ही ज्यादा सुंदर लगता है। आप इस तरह की लटकन का इस्तेमाल करके सूट को और भी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं।
पिलो देगा एक अलग ही लुक

लहंगा हो या सूट हो इस तरह की लटकन को बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है। यह लटकन बाजार में बहुत ही आराम से मिल जाती है। आप अपने अनारकली सूट में भी लटकन का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा सुंदर और आकर्षक लुक देती है। अगर आप चाहे तो छोटी लटकन की जगह लंबी और ज्यादा डिज़ाइन वाली लटकन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। वह देखने में और भी ज्यादा खूबसूरत लगती है और सूट की खूबसूरती को भी निखार देती है।
बुंदे वाली लटकन का जवाब नहीं

इस तरह की लटकन अनारकली सूट के साथ बेहद सुंदर लगती है। वैसे तो लटकन पीछे की साइड ही लगाई जाती है। अगर आप चाहे तो अपने अनारकली सूट पर कमर पर भी लगा सकती हैं। आजकल ऐसे बहुत सूट आ रहे हैं, जिनकी कमर पर डोरी होती है और उस पर लटकन भी लटकाए जाती है। आप अपनी सूट की मैचिंग के हिसाब से लटकन सूट पर लगा सकती हैं।
