सेलेब्स के 5 खूबसूरत पोटली डिजाइन: Potli Designs
Celebrity Potli Designs

Potli Designs: त्यौहारों में आप अपनी ट्रेडिशनल ड्रेसेज के साथ पोटली बैग कैरी करें। इसके दो फायदे हैं, पहला- फोन, पैसे और चाबियों को रखने में आसानी होगी, दूसरा- पूरे लुक में चार-चांद लग जाएंगे। आइए सेलेब्स से जानें-

Also read: साड़ी और सूट पर फबने वाले पोटली बैग्स: Potli Bags

सोनाक्षी का यह ब्लैक पोटली बैग अमिया डिजाइन वाला है, जिस पर गोल्डन एम्ब्रॉएडरी वर्क है। इस तरह के पोटली बैग दुलहन अपनी शादी के दिन भी कैरी कर सकती हैं।

गीता बसरा का यह मैट गोल्ड पोटली बैग हर आउटफिट के साथ जंचेगा। यह काफी सोबर लुक में है। इसको किसी पार्टी या वेडिंग फंक्शन में कैरी कर आप स्टालिश दिख सकती हैं।

अंशुला कपूर का यह डल गोल्ड पोटली बैग उनके लिए सही है, जिन्हें ब्लिंग पसंद नहीं आता है। कई मौको पर लड़कियां ज्यादा चमक पसंद नहीं करतीं।

काजोल ने अपनी प्लेन पिंक साड़ी के साथ मिरर वर्क वाले इस पोटली बैग को कैरी किया। यह क्लासी और सोबर लुक में है। जरूरी नहीं है आप मैचिंग पोटली बैग ही कैरी करें। आप काजोल की तरह अलग रंग का पोटली बैग ले सकती हैं।

शिल्पा शेट्टी के इस पोटली बैग पर ज्योमेट्रिक डिजाइन के साथ मिरर वर्क है, जो उनकी साड़ी से मैच कर रहा है। आप चाहें तो लहंगे या शरारा सूट के साथ इस तरह का पोटली बैग ले सकती हैं।