Sushmita Sen Saree: सुष्मिता सेन के लुक्स इन दिनों चर्चा में हैं लेकिन हम यहां उनके वेस्टर्न नहीं बल्कि साड़ी लुक्स की बात करने जा रहे हैं। सुष्मिता सेन ने हाल ही में कुछ शानदार साड़ियां पहनी हैं और उन सबमें वह कमाल दिखी हैं। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपके लिए सुष्मिता सेन के 6 साड़ी लुक्स लाए हैं।
पोलका डॉट साड़ी
सुष्मिता सेन ने इस खूबसूरत शीयर साड़ी को हाल ही में पहना है, जिस पर गोल्डन पोलका डॉट्स बने हुए हैं। इसके साथ सुष्मिता ने फुल स्लीव मैजेंटा ब्लाउज पहना है। गले में पर्ल मल्टी कलर चोकर, कान में पर्ल इयररिंग्स और ब्लाउज की स्लीव्स के ऊपर कंगन पहने हैं। खुले बाल और माथे पर मैजेंटा कलर की बिंदी उन पर सूट कर रही है। सुष्मिता की लिपस्टिक का कलर भी बहुत सुंदर हैं।
पाउडर ब्लू बनारसी साड़ी
सुष्मिता ने इस खूबसूरत और कूल दिखने वाली साड़ी को एक ईवेंट में पहना था। लाइट कलर की इस साड़ी में वह बहुत प्यारी दिख रही हैं। इसका बॉर्डर कूल गोल्डन शेड में है, जिसके साथ सुष्मिता ने लेयर्ड लुक में पर्ल नेकलेस पहना है। उन्होंने कान में इयररिंग्स नहीं पहना है और बाल खुले रखे हैं। साइड पार्टिंग के साथ उनका यह लुक प्यारा लग रहा है।
रेड साड़ी
सुष्मिता की यह रेड साड़ी बिल्कुल प्लेन है, जिसके साथ उन्होंने प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज पहना है। साड़ी के कंधे पर लेपर्ड ब्रोच लगाया है, जिससे उनका यह लुक बहुत रिच और लग्जरियस दिख रहा है। उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं और रेड लिपस्टिक लगाई है। नैचुरल और सटल मेकअप लगाए वह खूबसूरत नजर आ रही हैं।
व्हाइट क्रिस्टल साड़ी
यूं तो सीक्विन का जमाना है लेकिन सुष्मिता सेन की इस साड़ी पर हर जगह क्रिस्टल्स लगे हुए हैं, जिससे साड़ी का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा है। इस साड़ी का बॉर्डर गोल्डन है और इसी से मैच करता ब्लाउज उन्होंने पहना है। ब्लाउज ऑफ शोल्डर है। उन्होंने गले में लेयर्ड डायमंड और रूबी नेकलेस पहना है। साइड पार्टिंग करके बालों को हाई बन में बांधा हुआ है। आगे से दोनों ओर लटें निकाली हुई हैं।
ब्लैक साड़ी
सुष्मिता की यह फ्रिल वाली साड़ी बेहद सुंदर और स्टाइलिश लुक में है। इसके साथ सुष्मिता ने कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहना है, जिसकी स्लीव्स फुल हैं। यह एक रेडी टू वियर साड़ी है, जिसके पल्लू को कंधे पर फिक्स करने के लिए उन्होंने डायमंड ब्रोच लगाया है। साइड पार्टिंग और खुले बाल सुष्मिता का सिग्नेचर स्टाइल है।
बेज साड़ी
सुष्मिता की यह बेज साड़ी कॉमन जरूर है लेकिन सुष्मिता पर अच्छी लग रही है। यह भी एक शीयर साड़ी है, जिसका बॉर्डर गोल्डन में है। इसके साथ उन्होंने फुल स्लीव ब्लाउज पहना है और हमेशा की तरह बाल खुले रखे हैं। गले में डायमंड और एमेरल्ड पेंडेंट वाला नेकलेस पहना है।
