Bridal Earrings: शादी में दुल्हन अपने लुक को बेहतर बनाने में कोई कसार नहीं छोड़ती है। लहंगे से लेकर ज्वेलरी को वो अच्छे से अच्छा चुनती है। और हो भी क्यों न आखिर शादी में दुल्हन का लुक ही तो सबसे आकर्षक होता है। अगर आपकी भी शादी होने जा रही है और आप एक स्टाइलिश दुल्हन दिखना चाहती हैं तो ट्रेंडी इयररिंग्स पर ध्यान दें। आजकल कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी शादी में स्टाइलिश इयररिंग्स पहने हुए नजर आईं। हम आपको कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश इयररिंग्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पहनकर आप भी एक आकर्षक दुल्हन दिख सकती हैं।
झुमका
ब्राइडल लुक में झुमका इयररिंग्स सबसे बेस्ट ऑप्शन है। ये हर तरह के चेहरे पर जंचता है। साथ ही ये आजकल ब्राइडल को काफी पसंद आता है। उन्हें इससे ट्रेडिशनल लुक मिलता है। झुमका सभी साइज में आपको मिल जाएगा। इसमें लम्बे से लेकर छोेटे हर तरह के झुमके का ट्रेंड आजकल चल रहा है। बड़े-बड़े झुमके भी काफी पसंद किए जा रहे है। आपने देखा होगा कि बॉलीवुड सेलेब्रेटीज में भी इनका काफी चलन है। आलिया भट्ट ने अपनी शादी में डायमंड झुमके पहने थे।
डैंगल्ड
आजकल आपने देखा होगा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस में तो इन इयररिंग्स को काफी पसंद किया जाता है। क्योंकि आपकी ड्रेस चाहे कैसी भी हो लेकिन ये ईयररिंगस आपकी ड्रेस के लुक को चेंज कर देते है। ये सभी साइज में मार्केट में उपलब्ध है लेकिन इनको लंबे में ज्यादा पसंद किया जाता है। डैंगल्ड न सिर्फ खूबसूरत लगते हैं बल्कि आपके लुक को स्टाइलिश भी बनाते हैं। डैंगल्ड आपको कई रंगों में मिल जाते हैं। आपने हाल फिलहाल में अंकिता लोकांडे को बड़े डैंगर्ल्स को पहने हुए देखा होगा जो पोलकी और इनेमेल से बने हुए है। इस तरह के ईयररिंगस ट्रेडिशनल कपड़ों बेहद सुंदर लगते है।
स्टडस
आजकल आपने देखा होगा स्टडस भी काफी चलन में हैं, जो आपकी ड्रेस को आकर्षित लुक देते है। इनमें ढेरों कलर्स आते है। जिनका चुनाव आप अपनी ड्रेस के हिसाब से कर सकते है। स्टड्स ब्राइडल लुक को डिफरेंट और अट्रैक्टिव लुक देते हैं। मशहूर एक्ट्रेस नयनतारा ने अपनी शादी में एमराल्ड स्टड्स पहने थे, जो बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे । स्टडस में भी बड़े साइज के स्टडस को ज्यादा पसंद किया जा रहा है जो ब्राइडल को लहंगों पर जंचते हैं। साथ ही इनके साथ हैवी नैकलेस पहन सकती है। तब ही ये बहुत सुंदर नजर आते है।
चांदबाली
ये इयररिंग्स ट्रेडिशनल लुक में होने के कारण ब्राइडल लहंगे, ड्रेस और सूट पर बेहद फबते हैं। इनमें जिस तरह काम हुआ होता है वह देखते ही बनता है। इसमे क्रिस्टल, स्टोन्स और छोटे-छोटे मोती का इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही हिन्दू हो या मुस्लिम सभी में ये काफी पसंद किया जाता है। इनकी लेंथ बहुत ज्यादा नहीं होती है। मीडियम साइज में ये इयररिंग्स बेहद खूबसूरत नजर आते है।