Blouse Design: पहले के जमाने पर नजर डाली जाए तो पहनावे को लेकर लोग इतना नहीं सोचते थे। इसी तरह ब्राइडल भी बेहद सादगी भरे लिबाज पहना करती थीं। लेकिन अब जमाना बदल गया है। यदि कोई लड़की शादी के बाद त्यौहार या किसी फंक्शन में बिना सोचे समझे कुछ भी कैरी कर ले तो ज्यादा आकर्षित नजर नहीं आएगी। और लोग उनके फैशन सेंस पर उंगली उठा देंगे। ऐसे में अगर आपकी नई-नई शादी हुई है और किसी फंक्शन के लिए साड़ी या लहंगा पहन रही हैं तो कुछ खूबसूरत ब्लाउज़ के डिजाइन पर नजर जरूर डाल लें। ये ब्लाउज़ आपको सिंपल साड़ी में भी गजब का लुक देंगे।
हैवी ट्रेडिशनल ब्लाउज
यदि आपका मन थोड़ा ट्रेडिशनल दिखने का है तो आप इस तरह का ब्लाउज कैरी कर सकती है। ये चोली स्टाइल ब्लाउज है इसकी स्लिव्स कोनी तक होती है। साथ ही नेक डीप न होकर उपर तक होता है। इसी तरह बैक का नैक भी ऊपर तक ही होता है। इस ब्लाउज पर हैवी एम्ब्रायडरी होती है जिससे कि आपका ब्लाउज बेहद खूबसूरत नजर आए। ब्लाउज में पूरी एम्ब्रायडरी होने पर इसमें आप डीप नैक लाइन भी बनवा सकते हैं। ये ब्लाउज़ इतने हैवी होते हैं कि सिंपल साड़ी को भी खूबसूरत लुक देते हैं।
टिप्स: आप कांजीवरम और बनारसी साड़ी पर ब्रोकेट के ब्लाउज वियर कर सकती हैं। और यदि आप ब्लाउज में एम्ब्रायडरी करवा लें तो आपके लहंगे में चार चांद लगा देते हैं।
ड्रम टिक ब्लाउज
ये ब्लाउज देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं। इसमें फ्रंट और बैक नेकलाइन काफी डीप होती है। ये बेहद मॉर्डन नजर आते है। इन्हें जब आप लहंगे पर पहनती है तो काफी स्टाइलिश नजर आती है। इनमें आप नैक लाइन पान शेप या फिर स्वीट हार्ट बनवा सकती है जो आपकी गर्दन को प्रोपर लुक देगा।
टिप्स: ड्रम टिक ब्लाउज को आप संगीत और कॉकटेल के फंक्शन में भी पहन सकते हैं। इस तरह के ब्लाउज़ के साथ आप हैवी ज्वेलरी न पहने।
मॉर्डन लुक ब्लाउज
आजकल इस तरह के ब्लाउज काफी ट्रेंड में है। इनका लुक इतना अधिक मॉर्डन होता है कि ये बिकनी ब्लाउज़ की तरह दिखते हैं। इसमें नैक लाइन भी काफी डिप होती है साथ ही थोड़ा शॉर्ट भी होता है। इनमें आप लाइट और हैवी वर्क में दोनों तरह से ब्लाउज को कैरी कर सकती है।
टिप्स: ये ब्लाउज इतना मॉर्डन नजर आता है कि आपका लुक लहंगे के साथ काफी स्टाइलिश नजर आता है। साथ ही इसे आप प्लेन फैब्रिक में भी बनवा सकती हैं।
रफल लुक ब्लाउज
यदि ब्लाउज में कुछ डिफरेंट ही पहनना है तो आप रफल वाले ब्लाउज पहन सकती हैं। आपका लहंगा भी बेहद मॉर्डन नजर आएगा। इसमें आप एक या दो लेयर में इस ब्लाउज को बनवा सकती हैं। साथ ही इसमें ब्लाउज का बोट नैक अच्छा लगता है। आजकल ये काफी ट्रेंड में है।
टिप्स: रफल ब्लाउज को आप अपने रिसेप्शन में पहन सकती हैं। क्योंकि तब आपका इसमें मॉॅर्डन लुक लगता है। इसमें आपको दुपट्टा लेने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती है।