आपके वॉर्डरोब में होने चाहिए 10 स्टाइलिश बैग्स
आइए आपको बताते हैं कि वॉर्डरोब में किस तरह के बैग आप को शामिल करने चाहिए जिससे आप स्टाइलिश दिख सके।
Stylish Bags: हर महिला अपने आपको फैशनेबल बनाने के लिए बहुत सारे तरीकों को अपनाती है। इसके लिए वह अपने स्टाइल में अलग-अलग तरह के बदलाव भी करती रहती है। अक्सर लड़कियों के पास तरह-तरह के हैंडबैग मिल जाते है। वह अपने वार्डरोब में कई तरह के हैंडबैग रखती हैं, लेकिन अक्सर लड़कियों और महिलाओं को यह नहीं पता कि कब कौन सा बैग किस तरह से इस्तेमाल करना चाहिए, या कौन सा कब जरूरी होता है।
क्या आप जानते हैं हर व्यक्ति की अपनी खासियत होती है। कई बैग सिर्फ खास जगह के लिए खास तरीके से तैयार किए जाते हैं। अक्सर लड़कियां बैग खरीद तो लेती है, लेकिन उन्हें उस बैग का नाम तक नहीं पता होता है। आइए आपको बताते हैं कि वॉर्डरोब में किस तरह के बैग आपको शामिल करने चाहिए, जिससे आप स्टाइलिश दिख सके।
शोल्डर बैग

इस तरह का बैग बहुत ही ज्यादा कॉमन होता है और बहुत ही ज्यादा जरूरी भी होता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अगर आप ऑफिस या किसी शॉपिंग मॉल पर जा रहे हैं तो इस तरह का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी के साथ इस तरह के बैग को आप ट्रेवलिंग पर भी लेकर जा सकते हैं। यह बहुत कंफर्टेबल होता है और समें बहुत सारा सामान कैरी किया जा सकता है।
क्लच

इस तरह के बैग को अक्सर हर पार्टी में इस्तेमाल किया जाता है। क्लच आप के स्टाइल में चार चांद लगा देते हैं। इस तरह के बैग को आप किसी साड़ी या गाउन के साथ कैरी कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा फैशनेबल भी लगता है। इसमें आप अपने जरूरी सामान और पैसे इत्यादि रख सकते हैं।
बीच बैग

इस तरह के बैग केवल वैकेशन के लिए ही बनाए जाते हैं। यह स्पेशल तरीके के बैग होते हैं जिन्हें वैकेशन पर लेकर जा सकते हैं, क्योंकि यह बैग अक्सर ही वाटर प्रूफ बनाए जाते हैं। जिसमें आपका सामान सेफ़ रहता है। अगर आप किसी बीच या नदी किनारे या पानी के आसपास घूमने जा रहे हैं, तो आप इस तरह के बैग को कैरी सकते हैं। इससे आपका सामान बिल्कुल खराब नहीं होता है और यह मानसून के लिए भी बहुत बेस्ट ऑप्शन होता है, क्योंकि उसमें बारिश का पानी भी नहीं जाता है।
वॉलेट

यह सब बैग का सबसे ज्यादा अहम पार्ट होता है जो हर लड़की के पास होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है, क्योंकि अगर आपको अपने जरूरी कार्ड या पैसे रखने है, तो उसके लिए वॉलेट का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप बड़े बैग में पैसे रखेंगे, तो आपके पैसे गुम होने के चांसेस बहुत ही ज्यादा हो जाते हैं। इसीलिए इस तरह के साथ छोटे-मोटे सामान वाले इस बैग में रखे जाते हैं, जिससे हमें किसी भी तरह की परेशानी ना हो और हम सभी काम आसानी से कर पाए।
रिस्टलेट

यह बैग वॉलेट की तरह ही होता है, लेकिन इसमें स्ट्रीप लगी हुई होती है। इसकी वजह से इसे आसानी से उठाया जा सकता है। इस बैग में मोबाइल और अन्य सामान आराम से कैरी किया जा सकता है और आराम से आप अपनी शॉपिंग भी कर सकते हैं और इधर-उधर घूम भी सकते हैं और आपका सामान होने की भी समस्या खत्म हो सकती है।
होबो बैग

यह बैग एक शोल्डर बैग की तरह होता है। यह बैग इतना बड़ा नहीं होता है, इसीलिए इस बैग को आप आराम से ऑफिस या कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें थोड़ा बहुत सामान कैरी किया जा सकता है।
स्लिंग बैग

अगर आप अपने आप को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं और अपने आउटफिट को और भी ज्यादा बेहतरीन और फैशनेबल दिखाना चाहते हैं तो इस तरह का बैग कैरी कर सकते हैं, क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा स्टाइलिश बैग होता है। सबसे अच्छी बात यह होती है कि इसे कैरी करना बहुत ही ज्यादा आसान होता है और इसमें बहुत सारा सामान भी कैरी किया जा सकता है। इसे आप शॉपिंग पर भी आराम से लेकर जा सकते हैं।
सचेल बैग

अगर आप कामकाजी महिला है तो आपके लिए इस तरह का बैग एकदम परफेक्ट रहेगा क्योंकि इसमें आप अपना लैपटॉप टिफिन और अन्य सामान बहुत ही आराम से रख सकते हैं। इसमें आपको ऑफिस जाने में बिल्कुल भी परेशानी नहीं होगी और आप अपने सामान को भी एकदम सुरक्षित रख सकते हैं। इसीलिए अगर आप कामकाजी महिला हो तो इस तरह का बैग इस्तेमाल जरूर करें।
क्विलटेड बैग

इस तरह के बैग में बहुत ही ज्यादा जगह होती है। इस तरह के बैग को ट्रैवलिंग पर आसानी से लेकर जाया जा सकता है। यह एक लग्जरी बैग होता है, जिसमें आप बहुत सारा सामान कैरी कर सकते हैं और आराम से घूमने जा सकते हैं। अगर आप एक व्यक्ति है तो आप के लिए यह एक बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल साबित हो सकता है।
शनेल बॉय बैग

इस पूरी लिस्ट में सबसे महंगा बैग यही होता है। हर लड़की इस तरह का बैग जरूर खरीदना चाहती है। इस तरह के बैग में बहुत सारा सामान रखा जा सकता है और आप इसे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल होता है और स्टाइलिश भी दिखाई देता है।
इस लिस्ट में जितने भी बैग हमने आपको बताया है वह सभी बैग आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीके से खरीद सकते हैं। यह बैग बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबल होते हैं।
