Stylish Bags: ड्रेस चाहे आप कोई भी कैरी करें लेकिन जरूरी है कि स्टाइलिश दिखना। और वो कैसे आप दिख सकती हैं उसके लिए सोच विचार करने की जरूरत नहीं है। कुछ ऐसी एक्सेसरीज साथ में लें जो आपकी ड्रेस में जान डाल दें और वैसे तो आप वेस्टर्न ड्रेस पहन रही हैं ऐसे में क्यों न मॉडर्न टाइप के बैग कैरी करें। आपका तो जैसे लुक ही चेंज हो जाएगा। महफिल में शायद ही कोई होगा जो आपको मुड़ कर देखेगा नहीं। आजकल पर्स भी बहुत स्टाइलिश आ रहे है तो क्यों न इन पर एक नजर डालें-
रोज गोल्ड स्लिंग बैग्स

आपने देखा होगा कि एक्सेसरीज में रोज गोल्ड आजकल काफी ट्रेंड में है। रोज गोल्ड की कोई भी एक्सेसरीज जब आप कैरी करती हैं तो आपको एक रॉयल और मॉर्डन लुक मिलता है। लोगों की तो जैसे नजर ही टिक जाती है। तो क्यों न आप रोज गोल्ड में एक स्मार्ट सा स्लिंग बैग लें। वेस्टर्न ड्रेस पर तो स्लिंग बैग्स बेहद फबते है। और ये तो आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
शिमर के साथ गोल्डन चेन पर्स

यदि आपको ड्रेस को डिफरेंट लुक देना है तो आप शिमर बैग कैरी करें। ये आपकी वेस्टर्न ड्रेस पर और भी अट्रैक्टिव नजर आएंगे। शिमर लुक साथ ही गोल्डन चेन पार्टी वियर लुक के साथ आपकी ड्रेस के लुक को दोगुना कर देंगे। ये कलरफुल भी आते हैं जो सभी ड्रेस पर चल जाते है। साथ ही कुछ कॉमन कलर्स महिलाओं को बेहद पसंद आते हैं जैसे गोल्डन और सिल्वर।
लेदर लुक बैग

आप किसी ऐसी पार्टी में जा रही हैं जो थोड़ी ऑफिशियल है तो आप लेदर लुक वाले ये बैग कैरी कर सकती हैं। ये बैग बड़े से लेकर छोटे सभी साइज में मार्केट में उपलब्ध हैं। इनको खरीदते समय आप खासा ध्यान रखें कि इनकी क्वालिटी अच्छी हो। क्योंकि इनमें कुछ ऐसी क्वालिटी के बैग्स आते हैं जो थोड़े दिनों में ही खराब होते दिखते हैं। आप इनमें पार्टी में जाते हुए थोड़े छोटे साइज के हैण्ड बैग लें तभी ये आपकी ड्रेस को प्रोपर लुक दे पाएंगे।
वेलवेट फैब्रिक बैग

आजकल विंटर्स है ऐसे में अगर आप फैब्रिक पर ध्यान देती हैं। और आपने ड्रेस में कुछ वेलवेट कैरी कर रखा है। तो आप वेलवेट फैब्रिक में बैग्स भी ले सकती हैं। क्योंकि वेलवेट में ये बैग्स काफी आकर्षित नजर आते हैं। इनमें डिजाइनर तरीके से वर्क किया गया होता है। जैसे दबका वर्क, मिरर वर्क ,रेशम वर्क आदि वर्क द्वारा इन्हें सजाया जाता है। और जब आप इन्हें अपनी ड्रेस पर लेती हैं तो ये और भी आकर्षण का केंद्र बन जाते है।
मटेलिक बोक्स कलच बैग

क्लच बैग्स अपने आप में ही काफी आकर्षित नजर आते है। लेकिन जब आप पूरी तैयार होकर इन्हे अपने हाथ में लेती हैं तो इनकी शोभा और भी अधिक बढ़ जाती है। तो आप मटेलिक बॉक्स क्लच बैग ट्राई करें ये आपको मॉर्डन के साथ रॉयल लुक देंगे । आप पार्टी में बेझिझक किसी भी ड्रेस के साथ पहनें ये आपको ओवरऑल लुक को चेंज कर देंगे ।
इक्कत स्लिंग बैग

इक्कत के फैब्रिक में ये बैग आपको एक स्मार्ट लुक देते हैं । इन्हें आप अपनी सोबर और सिंपल लगने वाली ड्रेस पर पहन सकती हैं । क्योंकि हर जगह डिफरेंट तरीके से बैग लिए जाते हैं। तो आपके कलेक्शन में इस तरह के बैग भी होने चाहिए।