इंटीरियर के नए ट्रेंड के रूप में आजकल घरों में तरह-तरह के झूले देखने को मिल रहे हैं, जो घर की शोभा में चार चांद लगा देते हैं। घर में बच्चे हैं तब तो झूले होना लाजिमी ही है। लिविंग रूप या ड्राइंग रूम में पड़ा खूबसूरत झूला एक सोफे का भी काम करता है।

ऐसा मल्टीकलर और ईकोफ्रेंडली झूला (पेपरफ्राई) अपने घर में कौन नहीं लगाना चाहेगा।

घर में ज्यादा जगह न हो तो बालकनी या वरांडा में बेंत या लकड़ी से बना सिंगल सीटर स्विंग डाल लें।
