चोकर की है राजसी ठाठ-बाट: Choker Style
Simple Choker Style

Choker Style: ज्वेलरी में चोकर का अपना एक अलग ही अंदाज है। शादियों का सीजन अब दस्तक दे रहा है। इस बार गले में चोकर के साथ आप खुद को स्टाइल कर सकती हैं। चोकर के साथ अच्छी बात यह है कि हर आउटफिट पर फबते हैं। तो चलिए इस बार सजाएं खुद को चोकर से-

Choker Style: पर्ल की स्ट्रिंग

Choker Style
Pearl Choker Style

अगर आपको ज्वेलरी पहननी है और एलिगेंट लुक चाहिए तो पर्ल की यह चोकर आपके लिए बेस्ट है। पर्ल हमेशा से महिलाओं की पहली पसंद रहा है। इस पर्ल का चोकर का डिजाइन मॉडर्न महिला की सोच को ध्यान में रखकर बनाया है।

विक्टोरियन स्टाइल

Victorian Choker Style
Victorian Style Choker

क्लासिक और कंटेम्परेरी ज्वेलरी आपको पसंद है तो यह विक्टोरियन स्टाइल आपके लिए परफैक्ट रहेगा। इसमें सेंटर में स्टोन है और साइड्स में पर्ल। इसके ईयरिंग्स सैट को परफैक्ट बना रहे हैं।

कुछ हटकर

Ribbon Choker Style
Ribbon style Choker

अगर आपको पार्टी में कुछ हटकर दिखना है तो इस तरह के रिबन ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। दीवाली के बाद ऑफिस में होने वाली कॉकटेल पार्टी में आपके इस तरह के एक्सपेरिमेंट सराहे जाएंगे।

सिल्वर का स्पार्क

Choker Style Tips
Silver Spark Choker

अगर आपको कुछ ट्रेडिशनल पहनने का मन नहीं है तो आप ऑक्सडाइज्ड सिल्वर रोप पहन सकती हैं। सेमिप्रेशियस स्टोन इसके लुक को सुपर-डुपर स्टाइलिश कर रहे हैं। इसे आप ईवनिंग और डे पार्टीज में भी पहन सकती हैं।