इस दिवाली पर ज्वेलरी पहनने के लिए घर पर बनाएं चोकर सेट: Homemade Choker Set
Homemade Choker Set

इस दिवाली पर ज्वेलरी पहनने के लिए घर पर बनाएं चोकर सेट

हम आपको आर्टिकल में इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आप इस दिवाली पर अपनी ड्रेस के साथ मिलता जुलता चोकर सेट घर पर ही किस तरह से तैयार कर सकते हैं।

Homemade Choker Set: जब हम ट्रेडीशनल आउटफिट पहनते हैं उसके साथ ज्वेलरी पहनना अधिकतर पसंद करते हैं क्योंकि बिना ज्वेलरी के ट्रेडीशनल आउटफिट फीका सा नजर आता है। इसीलिए अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए ज्वेलरी पहनना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अधिकतर यही होता है कि हम अपनी ड्रेस से मैच करती हुई अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी खरीदते हैं ताकि हम अपनी आउटफिट को खूबसूरत बना सके। इसके लिए मार्केट में अलग-अलग तरह के ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

जब ज्वेलरी में चोकर सेट की बात आती है तब हम यही सोचते हैं कि वह तो बहुत ही ज्यादा महंगे मिलते हैं जिसकी वजह से अक्सर लोग चोकर सेट नहीं खरीदते हैं। ऐसे में हम आपको आर्टिकल में इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि आप इस दिवाली पर अपनी ड्रेस के साथ मिलता जुलता चोकर सेट घर पर ही किस तरह से तैयार कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको कुछ टिप्स का ध्यान रखना होगा।

जरूरी सामान चोकर सेट बनाने के लिए

Homemade Choker Set
Homemade Choker Set-Things for DIY choker set
  • कुंदन गोल्ड लाइनर
  • पॉलीमर क्ले
  • रेजिन
  • यूवी लाइट

चोकर सेट इस तरीके से बनाए

Homemade Choker Set-how to make choker set at home

अब चोकर सेट बनाना है तो उसके लिए कुछ जरूरी बातें होती है जिनका ध्यान में रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। अगर आप इनमें गलती कर देते हैं तो आपका पूरा का पूरा सेट खराब हो सकता है तो लिए आपको बताते हैं कि आपको किन टिप्स को फॉलो करना है।

  • सबसे पहले तो चोकर के डिजाइन को शेप देना है।
  • इसके बाद आप इसे किसी भी एक्रेलिक कलर से पेंट कर सकते हैं और इसके बाद कुछ समय के लिए धूप में सूखने के लिए रख दें।
  • जब यह सुख जाता है तो कुछ कलरफुल कुंदन लेकर इसमें थोड़ी-थोड़ी जगह पर लगना शुरू कर दे और इसे अच्छी तरह से डेकोरेट कर दे आप इन्हें अच्छे ग्लू की मदद से चिपका सकते हैं।
  • इन्हें लगाने के बाद आप इसमें सुंदर से सुंदर डिजाइन भी क्रिएट कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको इसमें थोड़ा सा गोल्डन एलिमेंट ऐड करना है।
  • अगर आप चाहे तो इसमें मीनाकारी वर्क का लुक देने के लिए एक्रेलिक कलर से भी इसे पेंट कर सकते हैं।
  • इसके बाद इस पूरे चोकर को आपको रेजिन से कोट करना है।
  • जब यह पूरी तरह से काम पूरा हो जाता है इसके बाद यूवी लाइट के जरिए इसे सुखा लें।
  • पीछे की तरफ छेद कर ले और उसमें मोटा धागा लगा ले।
  • इसके बाद इस तरीके से आपका नेकलेस बनकर तैयार हो जाता है।
  • अब यह नेकलेस पहनने के लिए बिल्कुल तैयार है।

किन आउटफिट के साथ स्टाइल करें चोकर सेट?

choker set with outfits
choker set with outfits

देखा जाए तो चोकर सेट का फैशन बिल्कुल भी आउट नहीं होता है। इसे आप ट्रेडीशनल वियर के साथ जैसे की साड़ी सूट के साथ ट्राई कर सकते हैं। यह पहनने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है। अगर आप चाहे तो इसे लहंगे के साथ भी पहन सकते हैं और इंडो वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी चोकर पहना जा सकता है। वह भी देखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगता है

इस तरीके से आप कुंदन के चोकर सेट तैयार कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आपको केवल चोकर सेट बनाने हैं। चोकर सेट बनाने के लिए स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना जरूरी है और आपका चोकर सेट बनकर बिल्कुल तैयार हो जाएगा।