माँ के महत्व को समझते हुए दुनियाभर के कई देशों में ‘मदर्स डे’ मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। हालांकि कई देशों में इसकी अलग-अलग तिथि है। इस दिन को मनाने का मकसद मांं को आभार, सम्मान और प्यार जताना है लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘मदर्स डे’ का इतिहास क्या है और इसकी शुरुआत कब से हुई? अगर, नहीं तो जानते है मदर्स डे की पूरी ABCD –

कब हुई शुरुआत
- पुराने समय में ग्रीस के लोग मां को सम्मान देने के लिए पूजा करते थे यानि ग्रीस में मां की पूजा का रिवाज था क्योंकि स्याबले ग्रीक देवताओं की मां थी। उनके सम्मान के लिए लोग इस स्पेशल दिन पर मां की पूजा करते थे। लेकिन बाद में उस दिन को मदर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा।
- एक्टिविस्ट एना जार्विस ने अपने इस अभियान में कई उतार-चढ़ाव देखे, जिसके बाद 8 मई 1914 को अमेरिकी राष्ट्रपति ने मई माह के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने की आधिकारिक रूप से घोषणा कर दी। इस प्रकार एना जार्विस के प्रयासों से मदर्स डे वर्ल्डवाइड प्रसिद्ध होने लगा और आज इसे 46 से भी अधिक देशों में मनाया जाता है।
- अमेरिका में इसकी शुरुआत एक्टिविस्ट एना जार्विस ने की थी। एना का मानना था कि एक मां अपने बच्चे के लिए जो करती है, वह इस दुनिया में कोई और नहीं कर सकता। जब एना की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने मां के प्रति प्यार और सम्मान के लिए एक स्पेशल दिन को मनाने के बारे में अभियान शुरू किया। जिसमें 1908 में वर्जीनिया की एक चर्च में अपनी मां की एक सभा को आयोजित किया और उसमें मदर्स डे बनाने का प्रस्ताव रखा।
- भारत में मदर्स डे पिछले दो-तीन दशकों में काफी पॉपुलर हुआ है और आजकल लगभग हर घर में इसके बारे में सुनने को मिलता है।

अजब-गजब फैक्ट्स
- एक सप्ताह में 14 घंटे माँ खाना बनाने में बिताती हैं।
- क्रिसमस डे के बाद मदर्स डे पर सबसे ज्यादा फूल खरीदे जाते हैं।
- नेशनल रेस्तरां एसोसिएशन के अनुसार, 2018 में लगभग 87 मिलियन एडल्ट्स ने मदर्स डे के लिए एक रेस्टोरेंट में जाने की योजना बनाई।
- क्रिसमस और ईस्टर के बाद मदर्स डे दुनिया में तीसरा सबसे लोकप्रिय अवकाश है।
- सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने वाली महिला का रिकॉर्ड एक रशियन महिला के नाम है जिसने 69 बच्चों को जन्म दिया।
- माँ जो भी घरेलू काम करती हैं अगर वो आप किसी और से करायें तो करीब 42 लाख रूपये साल के देने पड़ेंगे।
- पूरी दुनिया में करीब 2 अरब माँ हैं।
ये भी पढ़ें-
इस ‘मदर्स डे’ ऐसे जताएं अपनी मां से प्यार
बॉलीवुड की इन बेटियों में दिखता है मां का आईना
इस मदर्स डे अपनी मां को दें एक प्यार भरी ‘झप्पी’
आप हमें फेसबुक, ट्विटर, गूगल प्लस और यू ट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
