ब्लाउज़ के ये डिज़ाइन साटन फ्रैब्रिक के लिए हैं परफेक्ट
आमतौर पर स्लीक दिखने के चक्कर में हम अपने लिए सही तरह का ब्लाउज नहीं चुन पाते हैं और इस वजह से हम कुछ भी स्टाइल कर लेते हैं।
Satin Blouse Designs: हम सभी को सुन्दर दिखना पसंद है और इसके लिए हम लगातार अपने स्टाइल में अलग-अलग सुधार करते रहते हैं। साथ ही, व्यावहारिक रूप से हम सभी साड़ी पहनते हैं, लेकिन क्या आपको कम से कम यह पता है कि साड़ी में अच्छा दिखने के लिए सही ब्लाउज़ चुनना भी एक निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण कार्य है। आमतौर पर स्लीक दिखने के चक्कर में हम अपने लिए सही तरह का ब्लाउज़ नहीं चुन पाते हैं और इस वजह से हम कुछ भी स्टाइल कर लेते हैं। नीचे कुछ साटन ब्लाउज़ की लिस्ट दी गई है, आप इन्हें चेक कर सकती है।
तितली आस्तीन के साथ साटन ब्लाउज

इस तरह के पुलओवर ब्लाउज़ को आप सीक्विन साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं। अगर ज्यादा परेशानी न हो तो बता दें कि इसमें आप स्लीव्स को अपने हिसाब से लॉन्ग या शॉर्ट कर सकती हैं। आपको बता दें कि आपको भी इस तरह के रेडीमेड शर्ट मिल जाएंगे। इसी तरह नेक के लिए प्लान कर रही है, तो वी-नेक एरिया चुनें। इस तरह की शर्ट के साथ एक चोकर सेट और बड़े आकार के स्टड हुप्स को वियर करें।
बिना आस्तीन का रेशमी साटनब्लाउज़

हम विशेष रूप से अलग-अलग गैदरिंग के लिए ऐसा ब्लाउज़ पहनना पसंद करते हैं। इस तरह के ब्लाउज़ साथ आप प्लेन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसी तरह इसे फैशनेबल लुक देने के लिए मिड्रिफ पर बेल्ट पहन सकती हैं। सर्दियों के लिए आप चाहें तो नेट केप भी बना सकती हैं।
ऑफ शोल्डर ग्लॉसी सिल्क साटनब्लाउज़

इस तरह के ऑफ शोल्डर ग्लॉसी सिल्क साटन ब्लाउज़ के साथ आप शिफॉन की साड़ी कैरी कर सकती हैं। इसी तरह, आप चाहें तो गोटा-पट्टी ट्रिम के साथ ब्लाउज़ पर विशेष ध्यान दे सकते हैं। आपको शायद ही यकीन होगा कि आप चाहें तो लुक को अपडेट करने के लिए ऑफ शोल्डर पर डेकोरेशन वर्क भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए, अपने बालों के लिए सिर्फ बॉब कट हेयर स्टाइल को चुनें ताकि आपकी नेक एरिया अच्छी तरह से उभर के आए।
डोरी के साथ साटन ब्लाउज़

आप चाहे तो अपने ब्लाउज की लिस्ट में यह जोड़ सकती है, इस तरह के ब्लाउज़ में पीछे की तरफ बाँधने के लिए जो डोरी होती है। वो ब्लाउज़ को एक नया लुक देती है और यह दिखने में भी काफी अच्छा लगता है। इस ब्लाउज़ की डोरी में नीचे की तरफ आप गोटे भी लगा सकती है और चाहे तो घुंघरू भी लगा सकती है।
अब आप किसी वेडिंग फंक्शन में भी इन्हें पहन सकती है, यह आपके ऊपर जंचेंगे और आपको दूसरों से अलग दिखाएंगे।