पार्लर जाने की ज़रूरत नहीं, घर पर इन चीज़ों से करें मैनीक्योर: Manicure at Home
Manicure at Home

घर पर आसान तरीकों से करें मैनीक्योर

घर पर बजट फ्रेंडली मैनीक्योर करना बहुत ही आसान है। इससे बिना किसी नुकसान के आपके नाखूनों की चमक बढ़ सकती है। आइए जानते हैं मैनीक्योर करने का आसान सा तरीका क्या है?

Manicure At Home: अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लोग चेहरे की स्किन से लेकर हाथ-पैरों के नाखूनों की देखभाल करते हैं। कई लोग इसके लिए घंटों पार्लर में जाकर अपना समय बिताते हैं। ऐसे में काफी ज्यादा पैसा भी खर्च होता है। कई लोग हाथों के नाखूनों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए मैनीक्योर करवाते हैं। मैनीक्योर कराने के कुछ ही सप्ताह बाद नाखून गंदे हो जाते हैं। ऐसे में आपको हर सप्ताह मैनीक्योर करवाने की जरूरत पड़ जाती है। इसका असर आपके जेब पर पड़ता है। अगर आप चाहते हैं कि आप बिना खर्च के हर सप्ताह मैनीक्योर करें, तो इसके लिए आप घर पर ही मैनीक्योर करें। जी हां, घर पर आसान तरीकों से मैनीक्योर किया जा सकता है। इससे आपकी जेब भी ढीली नहीं होती। साथ ही हाथों के नाखूनों की चमक भी बढ़ेगी। आइए जानते हैं घर पर कैसे करें मैनीक्योर?

घर पर शहद और नारियल तेल से करें मैनीक्योर

सामग्री

शहद – 2 से 3 चम्मच
नारियल तेल – 1 से 2 चम्मच

कैसे करें इस्तेमाल?

शहद और नारियल तेल से मैनीक्योर करने के लिए सबसे पहले अपने नाखूनों को गुनगुने पानी में करीब 10 मिनट के लिए डुबोकर रखें। इससे आपके नाखून सॉफ्ट होंगे।

अब नाखूनों में मौजूद गंदगी को साफ करने के लिए एक बाउल लें। इसमें 2 से 3 चम्मच शहद और 1 से 2 चम्मच नारियल का तेल मिक्स करें। अब दोनों को सामग्री को अच्छी तरह से क्रीम की तरह मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने नाखूनों पर लगा लें। करीब 10 से 15 मिनट के लिए इसे नाखूनों पर लगा हुआ छोड़ दें।

जब नाखूनों पर शहद और नारियल तेल का मिश्रण सूख जाए, तो नाखूनों को गुनगुने पानी में दोबारा से डुबोकर साफ करें। जब मिश्रण नाखून से हट जाए, तो वाइप्स की मदद सें अपने नाखूनों को अच्छी तरह से क्लीन करें।

अब अपने हाथों और नाखूनों को मॉइस्चराइज करने के लिए हैंड क्रीम लगाएं। इससे आपके नाखूनों की सॉफ्टनेस बढ़ेगी। साथ ही इससे नाखूनों की मजबूती भी बढ़ती है।

Manicure at Home
Manicure Tips

नाखूनों के लिए शहद के फायदे

शहद स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा माना जाता है। साथ ही स्किन के लिए भी शहद औषधि के समान है। नाखूनों की बात की जाए, तो इसमें मौजूद गुण आपके नाखूनों को सॉफ्ट बनाए रखने में असरदार होता है। इसके अलावा इससे आपके नेल्स गहराई से मॉइस्चराइज होते हैं। यह नाखूनों के साथ-साथ आपके नाखों की भी डीप क्लीनिंग कर सकता है।

honey
honey

नाखूनों के लिए नारियल के तेल के फायदे

स्किन और बालों के लिए नारियल तेल काफी जबरदस्ता माना जाता है। वहीं, नाखूनों की बात की जाए, तो इसमें मौजूद एंटी-फंगल नाखूनों फंगल इन्फेक्शन से बचाव कर सकते हैं। साथ ही यह नाखूनों की ड्राईनेस को कम कर सकता है। नारियल तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को गहराई से मॉइस्चराइज कर सकता है, जो नाखूनों के लिए काफी हेल्दी होता है। नियमित रूप से नारियल तेल नाखूनों पर लगाने से आपके नाखून की चमक काफी ज्यादा बढ़ती है।

Coconut Water
Coconut Water

मैनीक्योर करने के लिए आप घर के इन आसान से नुस्खों को फॉलो कर सकते हैं। मैनीक्योर करने का यह तरकी बहुत ही आसान है। अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Leave a comment