Glamorous Blouse: अगर आप अपनी साड़ी के लिए ब्लाउज बनवाना चाह रही हैं और नये डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यहां लेटेस्ट डिजाइन दिए जा रहे हैं। इन्हें सिलवाकर पहनें जरूर।
बेल्ट ब्लैक ब्लाउज

यह स्लीवलेस ब्लैक ब्लाउज ज्योमेट्रिक प्रिंट और नीचे बेल्ट लगे डिजाइन में है। बेल्ट पर किरण लेस लगी है, जिससे ब्लाउज का लुक और बढ़ गया है।
ब्लैक फ्लोरल ब्लाउज

इस ब्लाउज के डिजाइन के क्या कहने, यह बहुत सुंदर है। आगे की ओर का पैटर्न देखने लायक है। यह वी नेकलाइन में है, जिसे लहंगे के साथ भी पहना जा सकता है। इस तरह के हैवी ब्लाउज
प्लेन साड़ी पर सुंदर दिखते हैं।
रेड ब्लाउज

यह रेड ब्लाउज आगे और पीछे दोनों ओर डीप प्लंजिंग पैटर्न में है। इस तरह के ब्लाउज को आप किसी भी प्लेन साड़ी के साथ कैरी करें, कमाल का लुक मिलेगा।
स्ट्रैप ब्लाउज

स्ट्रैप स्लीवलेस पैटर्न का यह ब्लाउज कर्व वी नेकलाइन में है और सुंदर दिख रहा है। आप इसे साड़ी के साथ ही लहंगे पर भी पहन सकती हैं।
पिंक फ्लोरल ब्लाउज

लाइट पिंक पर डार्क पिंक कलर का प्रिंट इस ब्लाउज की खूबसूरती को निखार रहा है। इस पर लेस भी लगी है, जिसे आप किसी भी पेस्टल कलर की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।
फुल स्लीव्स ब्लाउज

यह खूबसूरत ब्लैक कलर का नैट ब्लाउट पहनने पर आप स्टाइलिश और ग्लैमरस लगेंगी। इसे आप अपनी लॉन्ग स्कर्ट के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
पिस्ता ग्रीन फ्लोरल ब्लाउज

पिस्ता ग्रीन कलर के इस फ्लोरल ब्लाउज पर पिंक कलर के फूलों का प्रिंट है। यह काफी सुंदर और प्यारा दिख रहा है।
बेज लेस ब्लाउज

लेस लगा बेज कलर के इस ब्लाउज को आप डार्क और लाइट किसी भी कलर की साड़ी के साथ पहन सकती हैं। यह कूल और फैशनेबल दोनों दिखेगा।
ब्लैक सीक्विन ब्लाउज

सीक्विन वर्क वाले इस ब्लैक ब्लाउज को मरून, रेड, ऑरेंज, ग्रीन जैसे रंग की साड़ियों के साथ पहना जा सकता है।
हॉल्टर नेक ब्लाउज

बेज कलर का यह ब्लाउज हॉल्टर नेकलाइन में है। इसकी खासियत है कि
इसे आप साड़ी, लहंगे और स्कर्ट के साथ भी पहन सकती हैं।
