Ruffle saree styling tips

ट्राई करनी है रफल साड़ी तो अपनाएं यह आसान टिप्स

फैशन डिजाइनर्स भी लगातार साड़ी के साथ साथ नए प्रयोग करते रहते हैं और साड़ी के नए-नए स्वरूप के डिजाइन भी करते रहते हैं जिसके जरिए महिलाएं अपने आप को खूबसूरत दिखा सकती हैं।

Ruffle Sarees: फैशन जो समय समय पर बदलता ही रहता है और सभी लोग अपने फैशन ट्रेंड को भी बदलना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं, अक्सर महिलाएं। महिलाओं के पास बहुत सारे ऐसे विकल्प होते हैं जिसके जरिए वह अपने फैशन ट्रेंड को आसानी से बदल सकते हैं और रीक्रिएट भी कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि फैशन डिजाइनर्स भी लगातार साड़ी के साथ साथ नए प्रयोग करते रहते हैं और साड़ी के नए-नए स्वरूप के डिजाइन भी करते रहते हैं जिसके जरिए महिलाएं अपने आप को खूबसूरत दिखा सकती हैं। रफल साड़ी भी इसी का एक खूबसूरत उदाहरण है। हालांकि रफल साड़ी को फैशन इंडस्ट्री में काफी समय बीत चुका है। मगर इस पैटर्न के डिजाइन अभी भी मार्केट में बहुत ज्यादा दिखाई देते हैं और इस्तेमाल भी किए जाते हैं।

अगर आप भी रफल साड़ी स्टाइल करने के दीवाने हैं तो आपको कुछ आसान से टिप्स देते हैं जो आपको साड़ी पहनने में मदद करेंगे।

ओकेजन के हिसाब से करें साड़ी का चुनाव

choose saree according to occasion
choose saree according to occasion

जब भी साड़ी का चुनाव किया जाता है तो ओकेजन के हिसाब से ही साड़ी का चुनाव करना चाहिए क्योंकि वही हमें बताता है कि हमें किस समय पर कौनसी और किस तरह की साड़ी पहनी चाहिए जो बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग सकती है हालांकि रफल साड़ी एक अच्छा विकल्प होता है।

फैशन के टिप्स

  • अक्सर गर्मियों के मौसम में लाइट वेट और लाइट कलर की साड़ी का ही चुनाव करना चाहिए। जैसे कि पिसता ग्रीन, पाउडर ब्लू, बेबी पिंक और लेमन येलो कलर की रफल साड़ी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगती है जो केवल गर्मियों के मौसम में ही पहननी चाहिए।
  • अगर आप नाइट पार्टी के लिए रफल साड़ी पहन रहे हैं तो आप सीक्वेंस वर्क या फिर गोटा पट्टी वाला वर्क रफल साड़ी का चुनाव कर सकते हैं और इसी के साथ लाइट कलर की जगह डार्क कलर का चुनाव करें।

रफल साड़ी को ड्रेप करने के स्टाइल

ruffle saree draping style
ruffle saree draping style

साधारण तरीके की साड़ी को पहनने के बहुत सारे स्टाइल आते ही रहते हैं। मगर आपको रफल साड़ी को स्टाइलिश अंदाज में पहनना आना चाहिए। इसके लिए आप रफल साड़ी के पल्लू को डिफरेंट अंदाज में ड्रेप कर सकते हैं। रफल साड़ी के बहुत सारे पैटर्न ऐसे होते हैं जो आपको बाजार में और ऑनलाइन भी आसानी से मिल जाते हैं। किसी में रफल बनाने के लिए साड़ी का इस्तेमाल किया गया होता है तो किसी में रफल्स को अलग से स्टिच किया जाता है।

फैशन के टिप्स

  • अगर आप अधिक रफल्स वाली साड़ी कैरी कर रही है तो इस तरह की साड़ी के पल्लू को समेट कर कंधे पर आप ड्रेप कर सकती हैं और अपने स्टाइल को यूनिक बना सकती हैं।
  • अगर आप खुद को और भी ज्यादा स्टाइलिश दिखाना चाहते हैं तो पल्लू को मफलर की तरह गले में लपेट भी सकते हैं।
  • अगर आप साधारण साड़ी की तरह ओपन पल्लू लेती है तो उसी तरह आप रफल साड़ी में भी ओपन पल्लू ले सकते हैं।

रफल साड़ी के साथ बेल्ट को इस तरह से पहने

Ruffle saree styling with belt
Ruffle saree styling with belt

साड़ी को और भी ज्यादा स्टाइलिश अंदाज देने के लिए बेल्ट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसमें बहुत सारी डिजाइनर बेल्ट मिल जाती है जिसे आप इस्तेमाल करके अपने लोगों को रीक्रिएट कर सकते हैं।

फैशन टिप्स

  • आप हाई वेस्ट की जगह बेल्ट को लो वेस्ट भी पहन सकते हैं। यह आपके पल्लू ड्रेपिंग स्टाइल पर अधिक निर्भर करता है।
  • बेल्ट की जगह अगर आप डिजाइनर कमरबंद को साड़ी के साथ इस्तेमाल करते हैं तो यह और भी ज्यादा खूबसूरत लगती हैI
  • अगर आप मैचिंग बेल्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहती है तो साड़ी के रंग से थोड़ी कंट्रास्ट कलर की डिजाइनर बेल्ट को भी इस्तेमाल किया जा सकता है और स्टाइलिश लुक दिया जा सकता है।

आप भी रफल साड़ी को पहनते समय इन आसान टिप्स को जरूर फॉलो करें और अपने लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाएं।